Monday , December 23 2024
Breaking News

कलेक्टर और SP पहुंचे राज्य के सीमावर्ती इलाके के महुआ डांडी चेक पोस्ट, नाके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के साथ किया भोजन


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता शुक्रवार को सतना जिले और राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्राज्यीय नाकों का निरीक्षण करने मझगवां के पहाड़ी और जंगली क्षेत्र में पहुंचे। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के सीमा क्षेत्रों में अंतर्राज्यीय नाकेबंदी के लिये स्थापित नाके और चेक पोस्ट का रात्रिकालीन भ्रमण निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने सतना जिले के अंतर्गत नयागांव थाने के पीलीकोठी, हनुमानधारा, हरदुआ, छीरपुरवा और बरौंधा थाना के भियामउ, भीठा (कंदर), पाथरकछार, रामपुर बरौंधा, महुआ डांडी, बलभद्रपुर, कठवरिया और मझगवां थाना अंतर्गत मिचकुरिन घाटी में स्थापित अंतर्राज्यीय नाके चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। कलेक्टर और एसपी ने अंतर्राज्यीय नाके और चेकपोस्ट का रात्रिकालीन भ्रमण किया और वहां पदस्थ सुरक्षाबलों के साथ रात्रि भोजन भी किया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने चेक पोस्ट पर तैनात सुरक्षाबलों से चर्चा कर हौसला अफजाई भी की।

मतदान दलों के कर्मचारियों का प्रथम प्रशिक्षण 16 एवं 17 अक्टूबर को

विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान दलों में नियुक्त किये जाने वाले चयनित मतदान दलों के अधिकारियों का 16 और 17 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी और सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को मतदान दलों के कार्मिकों की सूची प्रेषित कर 14 अक्टूबर तक तामीली की पावती कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक एफ-24 में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

डाक मतपत्रों के लिये सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त

विधानसभा निर्वाचन 2023 में डाक मतपत्रों से निर्वाचन कार्य में मतदान प्रक्रिया के संचालन के लिये विधानसभावार सहायक रिटर्निंग ऑफीसर डाक मतपत्र नियुक्त किये गये हैं। इसके अनुसार विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट के लिये नायब तहसीलदार हिमांशु शुक्ला, 62 रैगांव के लिये नायब तहसीलदार सौरभ द्विवेदी, 63 सतना के लिये प्रभारी डिप्टी कलेक्टर लक्ष्यराम जांगड़े, 64 नागौद में नायब तहसीलदार यादवेंद्रमणि त्रिपाठी, 65 मैहर में सुनील कुमार द्विवेदी, 66 अमरपाटन में उमाकांत मिश्रा, 67 रामपुर बघेलान में नायब तहसीलदार सुदीप नागेश को सहायक रिटर्निग ऑफीसर डाक मतपत्र नियुक्त किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *