- कमलेश्वर पटेल को सीएम फेस बनाने की मांग का पोस्टर वायरल
- पोस्टर में अर्चना नागेंद्र सिंह की भी तस्वीर
- अर्चना नागेंद्र सिंह ने साजिश बताते हुए फर्जी करार दिया
सिंगरौली,भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में चुनाव जीतने के लिए पक्ष और विपक्ष एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सरकार बनाने का दावा कर रही हैं। लेकिन इसी बीच मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से दीवारों पर लगा एक पोस्ट भी इंटरनेट मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कमलेश्वर पटेल को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की बात कही जा रही है।
कमलेश्वर पटेल को सीएम फेस बनाने की मांग
पोस्टर में कमलेश्वर पटेल के साथ अर्चना नागेंद्र सिंह की भी तस्वीर लगी हुई है और जिसमें लिखा है कि ओबीसी को मुख्यमंत्री बनना है राहुल गांधी की आवाज को बुलंद उठाना है। विंध्य के प्रभावी ओबीसी नेता व युवाओं के प्रेरणा स्रोत जन-जन के बीच लोकप्रिय कमलेश्वर पटेल को मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले, मुख्यमंत्री के रूप में घोषित करो।
अर्चना नागेंद्र सिंह ने बताया फर्जी
यह पोस्टर सिंगरौली जिले में कई जगह दीवारों पर लगा हुआ है। पोस्टर वायरल होते ही अर्चना नागेंद्र सिंह ने इसे फर्जी बताया और कहा कि मेरे खिलाफ साजिश रची गई है। अर्चना नागेंद्र सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज करने की बात कही है। इंटरनेट मीडिया पर पोस्टर वायरल होने के बाद सीधी सिंगरौली जिले की राजनीति में सियासी गर्माहट तेज हो गई है। अब यह पोस्ट किसके द्वारा लगाया गया फिलहाल यह पुलिस के जांच का विषय है।