Sunday , December 22 2024
Breaking News

गरबा के माध्यम से दिया मतदाता जागरुकता का संदेश

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विधानसभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत जिला स्तर पर स्वीप पार्टनर विभागों, सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर, कैंपस एबेंसडर और गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ जिला मुख्यालय पर संपन्न हुई बैठक के बाद शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना की एनएसएस की छात्राओं द्वारा कलेक्ट्रेट कैंपस और कोतवाली चौक में गरबा के माध्यम से मतदाता जागरुकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर स्वीप के नोडल अधिकारी और सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े के अलावा सहायक नोडल अधिकारी सौरभ सिंह, श्याम किशोर द्विवेदी, परियोजना अधिकारी गौरव शर्मा, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा, जन अभियान परिषद के समन्वयक डॉ राजेश तिवारी, महाविद्यालय की एनएसएस प्रभारी डॉ क्रांति मिश्रा भी उपस्थित रहे।

अवलोकन समिति के नोडल अधिकारी ने एमसीएमसी प्रकोष्ठ का किया निरीक्षण

एमसीएमसी प्रकोष्ठ की अवलोकन समिति के नोडल अधिकारी सीईओ प्रीतपाल सिंह ने शुक्रवार को अवलोकन टीम की कार्रवाई का अवलोकन किया। विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय सतना में जिला स्तरीय एमसीएमसी प्रकोष्ठ द्वारा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर विज्ञापन देने वाले व्यक्तियों से प्रमाणन के लिए आवेदन भी प्राप्त किए जा रहे हैं। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के मामले में सामग्री प्रकाशित होने के दिनांक से 3 दिवस पूर्व और अन्य व्यक्तियों के मामले में 10 दिवस पूर्व आवेदन और सामग्री का प्रारुप, लागत के सहित जिला एमसीएमसी को अनुमति के लिए प्रस्तुत करना होगा।
अवलोकन टीम द्वारा प्रिंट मीडिया पर प्रकाशित खबरों पर चौबीस घंटे निगरानी रखी जा रही है। मुख्यतः प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन संबंधी खबरों की जांच पड़ताल की जा रही है। नामांकन दाखिल होने के दिनांक से जिला स्तरीय एमसीएमसी प्रकोष्ठ प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों द्वारा विज्ञापन और प्रचार सामग्री तथा पेड न्यूज पर पैनी नजर रखी जाएगी। प्रिंट मीडिया पर मतदान के 48 घंटे पूर्व जारी होने वाले विज्ञापन और अपील प्रकाशित करने के पूर्व जिला एमसीएमसी से प्रमाणित कराना अनिवार्य होगा। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया, सिनेमा घरों, इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पर चलने वाले प्रचार सामग्री को एमसीएमसी से प्रमाणन कराना अनिवार्य होगा।

नवरात्रि के गरबा कार्यक्रमों मतदाता जागरुकता संबंधी गतिविधियां भी होंगी
जिले का मतदाता जागरुकता कैलेण्डर जारी

विधानसभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने स्वीप की गतिविधि पूरे जिले में मतदान होने तक लगातार आयोजित की जायेंगी। भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ परीक्षित झाड़े ने जिले में स्वीप गतिविधियों का कैलेण्डर जारी किया है। इसके तहत नवरात्रि के दौरान जिले में 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक नगरीय क्षेत्रों में आयोजित होने वाले गरबा कार्यक्रमों में मतदाता जागरुकता संबंधी गतिविधियां जैसे गीत और शपथ का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 14 अक्टूबर को महाविद्यालय, हाई स्कूल, हायर सेकण्डरी के गठित इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब में मतदाता जागरुकता संबंधी वाद-विवाद प्रतियोगितायें आयोजित होंगी। 16 अक्टूबर को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाताओं को बल्क में मैसेज भेजकर मतदान प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की जायेगी। 17 अक्टूबर को सभी नगरीय क्षेत्र के कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों के समीप पार्क में रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन एवं नागरिकों के साथ संवाद होगा। 18 अक्टूबर को सभी विधानसभा के लो वोटर टर्न-आउट वाले मतदान केंद्रों में मानव श्रृंखला और वनांचल के मतदाताओं के मध्य जागरुकता गतिविधियों का आयोजन होगा। 20 अक्टूबर को नगरीय क्षेत्र के मुख्य बाजारों में नुक्कड़ नाटक तथा संवाद 21 अक्टूबर को एयर बलून के माध्यम से मतदान दिवस का प्रचार, आंगनवाड़ी केंद्रों में रंगोली प्रतियोगिता तथा 25 अक्टूबर को पेंट-ए-वॉल, 27 अक्टूबर को सभी विधानसभा क्षेत्रों में साइकिल रैली, 28 अक्टूबर को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बल्क में मैसेज, 1 नवंबर को आंगनवाड़ी केंद्रों में मेंहदी प्रतियोगिता, 3 नवंबर को स्लोगन व ड्रांइग प्रतियोगिता, तथा पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की साइकिल रैली, 4 नवंबर को लो वोटर टर्न-आउट के 50-50 मतदान केंद्रों में रैली, 5 नवंबर को क्रिकेट मैच, 7 नवंबर को महिला मतदाताओं की मानव श्रृंखला, 9 नवंबर को सेलफी विद आइकन, 10 नवंबर को सभी विधानसभा क्षेत्रों में वाहन रैली, 12 नवंबर को मतदान केंद्रों में रंगोली व दीप के माध्यम से बूथ सज्जा, 13 नवंबर को मतदाता जागरुकता की मशाल यात्रा और 16 नवंबर को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नैतिक मतदान की अपील की जायेगी।
माइक्रो आब्जर्बर का प्रथम प्रशिक्षण आज

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों में नियुक्त किये जाने के लिए माइक्रो आब्जर्वर के रूप में चयनित अधिकारियों/कर्मचारियों का प्रथम प्रशिक्षण 14 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11 बजे से टाउन हाल सेमरिया चौक में आयोजित किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *