सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने शुक्रवार को मझगवां पहुंचकर चित्रकूट विधानसभा निर्वाचन के लिये स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री वर्मा और एसपी श्री गुप्ता ने चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के मिचकुरिन में स्थापित एसएसटी नाके और चेक पोस्ट मिचकुरिन घाटी का निरीक्षण किया। बाद में उन्होने चेक पोस्ट नाका, हनुमान धारा, चेक पोस्ट नाका छीरपुरवा का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर और एसपी ने चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों को वाहनों की सघन जांच करने की हिदायत दी। चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए पंडाल और पानी की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होने कहा कि संदिग्ध वस्तुओं की जांच और जब्ती के समय पंचनामा तथा वीडियोग्राफी की कार्यवाही अनिवार्य रुप से करें। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कामदगिरी परिसर भी पहुंचे और उन्होने अमावस्या मेले की तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होने चेक पोस्ट पीली कोठी का भी निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने कंदर, पाथरकछार जैसे सीमावर्ती और पहाड़ी क्षेत्रों में रात्रिकालीन भ्रमण किया और मतदाताओं से जागरुक और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।
राजनैतिक दलों को दिया गया नामांकन और अनुमति प्राप्त करने की ऑनलाइन प्रक्रिया का प्रशिक्षण
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिये निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाईन नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने और ऑनलाईन विभिन्न प्रकार की अनुमतियां प्राप्त करने का प्रशिक्षण शुक्रवार को ई-दक्ष केंद्र कलेक्ट्रेट भवन में दिया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार, मास्टर ट्रेनर डॉ बीके गुप्ता, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस योगेश तिवारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार ने विधानसभा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम-निर्देशन पत्र ऑनलाईन दाखिल करने, निक्षेप राशि जमा करने और नामांकन के साथ लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों को ऑनलाईन सम्मिलित करने की प्रक्रिया की जानकारी दी और प्रशिक्षणार्थियों से प्रश्नोत्तर भी किया। इस मौके पर जिला ई-गवर्नेंस योगेश तिवारी ने बताया कि सुविधा पोर्टल पर विधानसभा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रकार की सुविधा दी गई है। इनमें जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से दो प्रकार की अनुमतियां अंतर-विधानसभा क्षेत्र परिचालन के लिये जिले में वाहनों की अनुमति और हेलीकॉप्टर तथा विमान उतारने की अनुमति प्राप्त करनी होगी। जबकि अन्य शेष प्रकार की ऑनलाईन अनुमतियां रिटर्निंग ऑफीसर स्तर पर सुविधा पोर्टल पर प्रदान की जायेंगी।
- पूरे जिले में आयोजित होंगी स्वीप की गतिविधियां
- प्रत्येक विधानसभा में पांच प्रतिशत औसत मतदान बढ़ाने का लक्ष्य
- सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर, कैंपस एबेंसडर, पार्टनर विभाग और गैर-सरकारी संस्थाओं की बैैैठक
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत सतना जिले में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पिछले मतदान की तुलना में इस बार स्वीप की गतिविधियों के माध्यम से लगभग पांच प्रतिशत औसत मतदान की वृद्धि करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी और सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने स्वीप पार्टनर विभागों, सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर, कैंपस एबेंसडर और गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ बैठक कर पूरे जिले के लिये स्वीप गतिविधियों का कैलेण्डर भी जारी किया। इस मौके पर सहायक नोडल अधिकारी सौरभ सिंह, श्याम किशोर द्विवेदी, परियोजना अधिकारी गौरव शर्मा, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा, जन अभियान परिषद के समन्वयक डॉ राजेश तिवारी, महाविद्यालय की एनएसएस प्रभारी डॉ क्रांति मिश्रा भी उपस्थित रहे।
सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने कहा कि स्वीप अर्थात सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिशिपेशन की गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य हर व्यक्ति को मतदान केंद्र तक जाने का प्रोत्साहन और मतदान कराना तथा पिछले औसत मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाना है। उन्होने कहा कि सभी विधानसभाओं में खासकर जिन मतदान केंद्रो का प्रतिशत औसत से कम रहा है। वहां विशेष गतिविधियां संचालित कर औसत मतदान प्रतिशत बढ़ाया जायेगा। उन्होने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी सतना की ओर से स्वीप गतिविधियों के लिये प्रत्येक विधानसभा में पिछले मतदान प्रतिशत की तुलना में पांच प्रतिशत की वृद्धि होने पर संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर और उनकी टीम को 51 हजार रुपये के नगद पुरुस्कार के रुप में दिये जाने के लिये प्रोत्साहन भी घोषित किया गया है। उन्होने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव के मतदान आंकड़ो के अनुसार वर्ष 2013 में सतना जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों का औसत मतदान 69.43 प्रतिशत रहा है। जिनमें पुरुषों का 69.21 और महिलाओं का मतदान प्रतिशत 69.62 रहा है। जबकि वर्ष 2018 में इस मतदान प्रतिशत में वृद्धि होकर जिले का औसत मतदान 74.33 प्रतिशत हुआ। जिसमें पुरुषां का मतदान प्रतिशत 72.95 और महिलाओं का 75.88 प्रतिशत औसत मतदान रहा है। वर्ष 2018 में सतना विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 69.14 प्रतिशत और सबसे अधिक मतदान प्रतिशत नागौद विधानसभा क्षेत्र का 77.70 प्रतिशत रहा है। सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि कम वोटर टर्न-आउट वाले 50-50 मतदान केंद्र सभी विधानसभाओं में चिन्हांकित किये गये हैं। जिनमें स्वीप की गतिविधियां विशेष रुप से बढ़ाई जायें। उन्होने बताया कि स्वीप के अंतर्गत हर मतदाता तक यह बात पहुंचानी है कि 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिये मतदान होना है और हमें मतदान करने जरुर जाना है। जिले के प्रत्येक कॉलेज और हायर सेकण्डरी स्कूल में 18 वर्ष आयुवर्ग के लिये इलेक्टोरेट लिटरेसी क्लब और ग्राम पंचायतों में मतदान केंद्र स्तर पर बीएजी (बूथ अवेयरनेस गु्रप) बनाये गये हैं। स्वीप कैलेण्डर की गतिविधियों में इनका पूरा सहयोग लिया जाये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत ने बैठक में शामिल सभी लोंगो को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई और जिले के मतदाता लोगो आइकन सीमेंट भईया के साथ सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी खिंचाई।