सात विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2023 की गतिविधियां तेजी से प्रारंभ हो गई है। सेक्टर अधिकारियों की भूमिका किसी भी निर्वाचन और मतदान प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण होती हैं। सेक्टर अधिकारी मतदान केद्र और रिटर्निंग अधिकारी के बीच एक महत्वूपर्ण कड़ी होता है। सेक्टर अधिकारी अपने कार्य में जितना दक्ष होगा उनके मतदान केंद्र के क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया उतनी ही आसान और सरलतापूर्वक संपन्न होती है। सभी सेक्टर अधिकारी इस प्रशिक्षण के बाद अगले दो-तीन दिनों में अपने आवंटित सेक्टर के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मूलभूत सुविधायें, पहुंच मार्ग, मोबाइल कनेक्टिविटी एवं निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित सभी औपचारिकताओं का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिला निर्वाचन अधिकारी शुक्रवार को आयोजित जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, डिप्टी कलेक्टर गोविंद सोनी, मास्टर ट्रेनर डॉ. बीके गुप्ता, ईवीएम मास्टर ट्रेनर श्री बागरी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने कहा कि निर्वाचन कार्य संचालन में सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक सेक्टर अधिकारी को 10-12 मतदान केन्द्रों का आवंटन किया गया है। बीएलओ को सूचना देकर अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की सुविधाओं, रूट चार्ट, वर्नरेबिलीटी मैपिंग आदि की कार्यवाही पूर्ण रुप से सुनिश्चित कर लें।
उन्होंने बताया कि इस बार के चुनाव में 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में वेबकासि्ंटग की जायेगी और निर्वाचन आयोग मतदान केन्द्रों की गतिविधियों पर सतत नजर रखेगा। सेक्टर अधिकारी निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने से लेकर मतदान समाप्ति तक निष्पक्ष, स्वतंत्र, भय मुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी उठायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण में उपस्थित रहकर मतदान की कार्यवाही और प्रक्रियाओं का विस्तृत प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। सेक्टर अधिकारी के लिए मतदान के पूर्व मतदान दिवस की पूर्व संध्या और मतदान दिवस के दिन महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां रहेगी। कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी सेक्टर आफीसरों को मतदान के 7 दिवस पूर्व विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि इस बार निःशक्त जन शिथिलांग और 80 वर्ष की अधिक आयु के मतदाताओं को उनके चाहने पर घर पहुंच मतदान की सुविधा भी दी जायेगी। मास्टर ट्रेनर डॉ. वीके गुप्ता और ईवीएम मास्टर ट्रेनर श्री बागरी ने सेक्टर अधिकारी के कार्य दायित्वों, निर्वाचन प्रक्रिया, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश, मतदान प्रक्रिया, आदर्श आचरण संहिता, सीयू, वीयू और वीवीपैट मशीनों के संचालन, सावधानियों एवं प्रपत्रों की जानकारी दी।
शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन के लिये बॉर्डर मीटिंग आज
9 जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक होंगे शामिल
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 5 राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। प्रशासन द्वारा आदर्श आचरण संहिता के पालन एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिये संपूर्ण जिले में प्रभावी कार्यवाहियां भी निरंतर की जा रही हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश राज्य के जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की बैठक 14 अक्टूबर को सतना जिला मुख्यालय में आयोजित की जा रही है। सतना जिले की सीमा से लगने वाले जिले एवं अंर्तराज्यीय सीमा के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की बॉर्डर मीटिंग कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपरान्ह 4 बजे से आयोजित की गई है। जिसमें सतना सहित सीमावर्ती जिले रीवा, मैहर, सीधी, शहडोल, कटनी, पन्ना तथा उत्तरप्रदेश के बांदा और कर्वी जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे।