Saturday , May 18 2024
Breaking News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केन्द्रों का भ्रमण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार और रविवार को जिले के सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में शनिवार को चित्रकूट विधानसभा में मझगवां क्षेत्र के चौरेही, चितहरा, मझगवां सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने मतदान केंद्र की व्यवस्थाए भी देखी तथा बीएलओ द्वारा की जा रही गतिविधियों का जायजा लिया।
    इसी प्रकार सभी एसडीएम और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र का भ्रमण कर विशेष शिविर में चल रही मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा है कि विशेष कैंप के दौरान मतदान क्षेत्र से अनुपस्थित बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत सचिव तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव निरीक्षणकर्ता अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करावे।

विशेष कैम्प में शनिवार को नाम जोड़ने के मिले 4057 आवेदन

मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार को आयोजित विशेष शिविर में जिले की सात विधानसभाओं के 1950 मतदान केन्द्रों में कुल मिलाकर 6194 दावा आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। जिनमें नाम जोड़ने के 4057 के फार्म-6, नाम काटने के 830 फार्म-7 और संशोधन के 1307 फार्म-8 प्राप्त हुए है। निर्वाचन कार्यालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 9 सितम्बर 2023 के विशेष कैम्प में सभी सात विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों में प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक 2-2 घंटे की जानकारी कन्ट्रोल रूम में ली गई है।

खेलो एमपी यूथ गेम्स के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 12 से 14 सितम्बर तक

प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण भोपाल के आदेशानुसार विकासखण्ड स्तर पर एमपी यूथ गेम्स में 12 से 14 सितम्बर तक विभिन्न खेल मैदानों में खिलाड़ियों का चयन ट्रायल किया जायेगा। विकासखण्ड सोहावल अन्तर्गत 12 सितम्बर को व्यंकट क्रमांक-1 में बास्केटबाल तथा व्यंकट क्रमांक-2 में बॉलीबाल एवं कबड्डी, 13 सितम्बर को प्रियम्बदा बिरला हायर सेकेण्डरी स्कूल में खो-खो, फुटबाल एवं एथलेटिक्स तथा 14 सितम्बर को दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम जवाहर नगर में बैडमिंटन, टीटी, स्वीमिंग, शतरंज, योगा, बाक्सिंग, कुश्ती, बेटलेफ्टिंग, जूडो, मलखम्ब, हॉकी तथा टेनिस खेल के लिए प्रातः 10 बजे खिलाड़ियों का चयन ट्रायल किया जायेगा।
     सोहावल विकासखण्ड अन्तर्गत आने वाले इच्छुक बालक-बालिका खिलाड़ी 12 सितम्बर को व्यंकट क्रमांक-2 में उपस्थित होकर समन्वयक राजेश पाण्डेय से रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पंजीयन फार्म के साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश का मूल निवासी एवं सोहावल विकासखण्ड अन्तर्गत प्रमाण पत्र की छायाप्रति लगाना अनिवार्य होगा।

जिले में अब तक 534.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 9 सितम्बर 2023 तक 534.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 17.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 620.3 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 405.7 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 463.1 मि.मी., बिरसिंहपुर में 463.5 मि.मी., रामपुर बघेलान में 487.8 मि.मी., नागौद में 930.9 मि.मी., जसो (नागौद) में 341.8 मि.मी., उचेहरा में 618 मि.मी., मैहर में 362.6 मि.मी., अमरपाटन में 612 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 573.5 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में औसत वर्षा 720.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत निगरानी करें-अतिरिक्त मुख्य सचिव

संभागीय बैठक के निर्णयों पर तत्परता से कार्यवाही करें-श्री कंसोटिया सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कमिश्नर कार्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *