Saturday , July 12 2025
Breaking News

रोहतास, गोपालगंज, बक्सर और पटना समेत कई जिलों में तेज धूप, पारा 40 डिग्री के पार

पटना

बक्सर, गोपालगंज, पटना समेत कई जिलों में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। अगले 24 से 48 घंटे तक ऐसा ही हाल रहेगा। गुरुवार को मौसम विभाग ने लगभग पूरे बिहार में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में बिहार के 12 जिलों का तापमाान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया। इधर, पटना समेत सभी 38 जिलों में तेज धूप निकली है। मौसम विभाग ने अनुसार, गुरुवार को भी दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व बिहार में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

शिवहर में लू लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान रवि राम (30) के रूप में हुई है। वह अपने घर का काम कर रहा था। इसी दौरान वह चक्कर खाकर नीचे गिर गया। परिजन आननफानन में अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन मुजफ्फरपुर लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।

जानिए, कहां कितनी गर्मी पड़ी
पिछले 24 घंटे में बक्सर में 42.8 डिग्री सेल्सियस, गोपालगंज में 41.7 डिग्री सेल्सियस, रोहतास में 41.5 डिग्री सेल्सियस, भोजपुर 40.8 डिग्री सेल्सियस, पटना 40.7 डिग्री सेल्सियस, गया 40.6 डिग्री सेल्सियस, औरंगाबाद 40.6 डिग्री सेल्सियस, पूर्वी चंपारण 40.5 डिग्री सेल्सियस, पश्चिमी चंपारण 40.4 डिग्री सेल्सियस, सारण 40.4 डिग्री सेल्सियस, दरभंगा 40.4 डिग्री सेल्सियस, सीवान में 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने बताया क्या-क्या सावधानियां बरतें…

    तेज धूप में निकलने से बचें।
    हल्के, हल्के रंग के, ढीले और सूती कपड़े पहनें।
    बाहर निकलने पर अपना सिर कपड़े, टोपी या छाते से ढकें।

 

About rishi pandit

Check Also

दिल्ली के वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, मलबे में दबे 4 लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के थाना वेलकम क्षेत्र स्थित जनता मजदूर कॉलोनी में शनिवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *