Thursday , June 13 2024
Breaking News

बेरोजगार प्रवासी श्रमिक रोजगार सेतु पोर्टल पर आवेदन करें

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ नीति आयोग भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश राज्य में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से मध्यप्रदेश में वापिस लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रारंभ किये गये रोजगार सेतु पोर्टल की सराहना की गई है। नीति आयोग भारत सरकार द्वारा रोजगार इच्छुक बेरोजगारों हेतु राष्ट्रीय स्तर पर प्रारंभ किये जा रहे उन्नति पोर्टल से रोजगार सेतु पोर्टल का इंटीग्रेशन किया जाये। नीति आयोग द्वारा उन्नति पोर्टल के माध्मय से रोजगार चाहने वाले समस्त व्यक्तियों एवं रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। इसके माध्यम से दोनों आपस में संपर्क एवं समन्वय कर उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके माध्यम से दोनों आपस में संपर्क एवं समन्वय कर उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर अनुकूल रोजगार,नियोजन प्राप्त कर सकेंगे।

पशु औषधालय मुख्य ग्राम योजना कृत्रिम गभार्धान केन्द्र का समय निर्धारित

अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन पशुपालन विभाग द्वारा विभागीय संस्थाओं पशु चिकित्सालय, पशु औषधालय, मुख्य ग्राम योजना, मुख्य ग्राम इकाई कृत्रिम गभार्धान केन्द्र तथा कृत्रिम गभार्धान उपकेन्द्र का समय पूर्वान्ह 9 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक (वर्ष भर) एवं 1 से 1.30 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा। पशु चिकित्सा तथा पशुपालन की गतिविधियां यथा पशु उपचार, टीकाकरण, बधियाकरण, कृत्रिम गभार्धान तथा योजनाओं का कार्य समन्वय से सम्पन्न करेंगे। सभी अधिकारी,कर्मचारी मुख्यालय पर रहते हुए आकस्मिक सेवा पूर्व की भांति यथावत करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: आईफोन लेकर भीख मांगने आया बच्चा…पूछने पर दिया गजब जवाब, सुनकर लोगों के उड़े होश

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना से एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *