Saturday , October 5 2024
Breaking News

कस्टम मिलिंग की प्रोत्साहन राशि में घोटाले को लेकर ईडी का राइस मिलर्स के घर छापा

राजनांदगांव

कस्टम मिलिंग की प्रोत्साहन राशि में घोटाले को लेकर ईडी ने राइस मिलर्स टिल्लू अग्रवाल के राजनांदगांव स्थित अनुपम नगर स्थित आवास पर छापा मारा है। टिल्लू अग्रवाल राइस मिल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रहे हैं और उनकी मिल छुरिया में है। बताया जाता है कि आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय के 6 अधिकारियों के दल ने उनके घर पर दस्तक दी। जहां उनके घर में टीम जांच कर रही है। एक सप्ताह के भीतर ईडी की यह दूसरी रेड है।

बताया जाता है कि कस्टम मिलिंग की प्रोत्साहन राशि के एवज में मिलर्स से प्रति क्विंटल 20 रुपये की वसूली का जो गोलमाल उजागर हुआ था उसमें टिल्लू अग्रवाल की भी संलिप्तता पाई गई है। बताना जरूरी होगा कि इसके पहले जिला राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के डोंगरगढ़ स्थित निवास पर ईडी ने आठ और नौ जून को छापेमारी की थी और दस्तावेजों की जांच की गई थी। उनके घर से दस्तावेजों की बड़ी खेप जब्त कर ईडी लेकर निकली थी । हालांकि जांच में क्या मिला  इसकी जानकारी प्रवर्तन निदेशालय ने आधिकारिक तौर पर नहीं दी है।

About rishi pandit

Check Also

छत्तीसगढ़-रायपुर में नक्सली हमले में घायल जवान से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम, नक्सलियों की टूट गई कमर

रायपुर. देश के सबसे बड़े नक्सली मुठभेड़ में घायल एक जवान से मिलने छत्तीसगढ़ के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *