Wednesday , January 1 2025
Breaking News

Crime: नारायण साईं की जमीन का सौदा कर भाजपा नेता से ठग लिए 40 लाख रुपए

  1. जेल में बंद नारायण साईं की जमीन दिखाकर धोखाधड़ी
  2. आरोपी ने सौदे का अनुबंध किया और रुपए ले लिए
  3. अपराध शाखा ने आरोपी के खिलाफ दर्ज की FIR

Madhya pradesh indore indore crime 40 lakh rupees cheated from bjp leader by deal with narayan sai land: digi desk/BHN/इंदौर/ जेल में बंद नारायण साईं की जमीन दिखाकर भाजपा नेता से 40 लाख की ठगी हो गई।आरोपित ने बाकायदा सौदे का अनुबंध किया और नकद व चेक के माध्यम से रुपये ले लिए।अपराध शाखा की रिपोर्ट पर खजराना पुलिस ने बुधवार रात आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली।

9 करोड़ 11 लाख रुपए में सौदा

पुलिस के मुताबिक खजराना निवासी दीनदयाल चौहान द्वारा शिकायत दर्ज करवाई थी। प्रापर्टी व्यवसायी दीनदयाल ने भाजपा नेता नासिर शाह(हबीब कालोनी) के साथ मिलकर ओमराव साबले (स्कीम-71) से ग्राम बिहाड़िया स्थित 19 बीघा जमीन का सौदा 9 करोड़ 11 लाख रुपये में किया था।

कोर्ट में भी चल रहा भूमि विवाद

नासिर शाह ने बेटे इरशाद शाह के नाम से अनुबंध किया और 11 लाख रुपये चेक के माध्यम से दिए। कुछ अन्य चेकों के माध्यम से भी 40 लाख रुपये ले लिए। जबकि जमीन राजस्व रिकार्ड में ओमराव के नाम से दर्ज ही नहीं थी। उक्त जमीन का कोर्ट में भी विवाद चल रहा है। मौके पर जाने पर पता चला भूमि पर कब्जा किसी और का है।

आसाराम बापू का बेटा है नारायण साईं
उक्त जमीन का कुछ हिस्सा आसाराम बापू का बेटा नारायण साईं, कल्पना, सूर्यकांत व रमेश पुराणिक के नाम पर है। मामले की पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता को शिकायत की गई। गुप्ता ने अपराध शाखा से जांच करवाई।जांच रिपोर्ट मिलने पर खजराना पुलिस ने बुधवार को एफआइआर दर्ज कर ली।

About rishi pandit

Check Also

छिंदवाड़ा में अब बिना हेलमेट चालकों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, ई-रिक्शा ऑटो पर नंबरिंग भी होगी अनिवार्य

छिंदवाड़ा  छिंदवाड़ा में अब बिना हेलमेट के बाइक सवार को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। ये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *