सतना भास्कर हिंदी न्यूज़ । सतना कलेक्टर अजय कटेसरिया के निर्देशन में प्रशासनिक टीम द्वारा गुरूवार को प्रातः 7 बजे से कार्यवाही कर बकिया बांध के पास नहर में फंसे 200 मवेशियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकालकार सिरमौर के बसामन मामा गौशाला पहुंचाया गया। कार्यवाही के दौरान नहर के अंदर 10 किलोमीटर की दूरी तक 200 मवेशी मिले हैं। शुरूआत में सिर्फ 30 से 35 मवेशी ही दिखाई दे रहे थे। बाद में इनकी संख्या बढ़कर 200 तक पहुंच गई। इस मौके नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारी तथा एमपीईबी, टोन्स बकिया के कर्मचारी मौजूद थे।
बकिया बैराज के नहर में 2 दिनों से फंसे तकरीबन 100 गौ वंश को निकालने के लिए सतना जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगो की मदद से नहर में फंसे गौ वंश का खदेड़ कर रीवा के बनकुइया तक लाया गया इसके बाद करीब 19 किलोमीटर का सफर तय करके उन्हें बनकुइया ब्रिज से नहर से निकाला गया. सुबह से नहर में फशे गौ वंश को निकालने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई थी। भूख से तड़प रहे गौ वंश को चारा भूसा की व्यवस्था रात में ही की गई थी. यहां से निकाले गए गौ वंश को बसामन मामा गौशाला में सुरक्षित पहुंचा दिया गया.