Sunday , December 29 2024
Breaking News

किराए पर दिए गए टेंपो के हिसाब को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद, कलेक्ट्रेट के पास हुई फायरिंग, लाठी-डंडों से कार के शीशे तोड़े

संभल
किराए पर दिए गए टेंपो के हिसाब को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ, जिसमें टेंपो और बाइकों पर सवार करीब एक दर्जन लोगों पर एक बोलेरो कार पर लाठी डंडों के प्रहार से शीशे तोड़कर फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है। कार ड्राइवर के पैर में गोली लगी है।

यह है पूरा मामला
चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के गांव पतरौआ के सचिन कुमार शर्मा पुत्र कुंवरपाल अपने चार साथियों के साथ बोलेरो कार से बहजोई आए थे। शनिवार की शाम करीब चार बजे कलेक्ट्रेट के निकट बड़े मैदान के सामने उन्होंने एक व्यक्ति को मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन वह व्यक्ति अपने साथ करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को लाया और आते ही उसने कार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।

जैसा ही कार दौड़ाई तो उन्होंने पीछा किया और चलती कार पर फायर किया, जिस गोली कार की बाडी को पार करते हुए ड्राइवर नितिन कुमार पुत्र बदन सिंह निवासी पतरौआ के पैर में जा लगी जबकि सचिन शर्मा को भी चोट आई है, अन्य लोग हमलावरों से बचने के लिए गाड़ी से उतरकर भाग गए, जिसमें एक ग्राम विकास अधिकारी भी बताए जा रहे हैं जो कि पंवासा ब्लाक में तैनात है। इस दौरान आसपास में भी लोग मौजूद थे, शोर मचाया, इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। इस संबंध में बहजोई के सीओ दीपक तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मौके पर पहुंच रहे हैं। जल्द ही जानकारी करके कार्रवाई करेंगे। फायरिंग की सूचना मिली है। गोली लगने की बात अभी सामने नहीं आई है।

किराए पर दिया था टेंपो
बताया जा रहा है कि सचिन शर्मा ने कई महीने पूर्व बहजोई क्षेत्र के गांव पाठकपुर के एक अमन शर्मा को टेंपो खरीद कर किराए पर दे दिया था। काफी दिनों से उसका किराया भी नहीं दिया था और टेंपो भी गायब कर दिया था। शनिवार को पुलिस से शिकायत की गई तो पुलिस ने अमन शर्मा को हिरासत में लिया हालांकि बाद को दोनों पक्षों में समझौता हुआ, जिसके बाद दोनों पक्ष पाठकपुर से चले गए। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बताया जा रहा है। सचिन कुमार शर्मा ने आरोप लगाया है कि पुलिस की मौजूदगी में हुए समझौता में अमन शर्मा पर कुछ रुपयों की देनदारी निकलती थी, जिन्हें देने से वह इनकार करने लगा और इसी के विरोध को लेकर उसने हमला कराया।

About rishi pandit

Check Also

प्रयागराज में बड़ा हादसा, अचानक ब्रिज टावर गिर गया, मची अफरातफरी, सात मजदूर घायल

प्रयागराज सहसों के समीप रिंग राेड निर्माण का कार्य चल रहा है। इसे लेकर रेहंडम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *