Sunday , May 19 2024
Breaking News

NCP Crisis: पत्रकार वार्ता में शरद पवार की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- ‘ये गुगली नहीं, लूट है’

National this is not googly it is a robbery says ncp chief sharad pawar on ajit pawar joining the nda government: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ अजित पवार के महाराष्ट्र की NDA सरकार में शामिल होने को लेकर NCP प्रमुख शरद पवार ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये गुगली नहीं है, ये रॉबरी है। उन्होंने कहा कि मैंने 6 जुलाई को सभी नेताओं की एक बैठक बुलाई थी, जहां कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी थी और पार्टी के भीतर कुछ बदलाव किए जाने थे। लेकिन उससे पहले ही कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया है। शरद पवार ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने NCP के बारे कहा था कि एनसीपी खत्म हो चुकी पार्टी है। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र किया। मुझे खुशी है कि मेरे कुछ साथियों ने आज शपथ ली है। उनका सरकार (महाराष्ट्र) में शामिल होने से यह स्पष्ट है कि वे सभी आरोप मुक्त हो गए हैं।

आगे क्या है प्लान

शरद पवार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। 1980 में मैं जिस पार्टी का नेतृत्व कर रहा था, उसके 58 विधायक थे। बाद में सभी चले गए और केवल 6 विधायक बचे, लेकिन मैंने संख्या को मजबूत किया और जिन्होंने मुझे छोड़ा वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में हार गए। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत से लोगों से फोन आ रहे हैं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य लोगों ने मुझे फोन किया है। आज जो कुछ भी हुआ मुझे उसकी चिंता नहीं है। कल मैं वाई.बी. चव्हाण (महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री) का आशीर्वाद लूंगा और एक सार्वजनिक बैठक करूंगा।

About rishi pandit

Check Also

उदयपुर में बेटी की गर्दन मरोड़कर हत्या, अंतिम संस्कार कर रहे पिता को मामा की शिकायत पर पुलिस ने पकड़ा

उदयपुर. उदयपुर चित्तौड़गढ़ हाईवे पर स्थित मंगलवाड़ थाने के संगरेरा गांव में एक बेरहम पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *