Monday , April 29 2024
Breaking News

Satna: जिले में आज 33 हजार आयुष्मान कार्डों का हुआ वितरण


पीवीसी आयुष्मान कार्डों के वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउनहाल में आयोजित


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पीवीसी आयुष्मान कार्डों के वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम सांसद सतना गणेश सिंह के मुख्यातिथ्य में स्थानीय टाउन हाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद गणेश सिंह ने कहा कि प्रदेश की आबादी में से आयुष्मान भारत योजना द्वारा 40 प्रतिशत लोगों को हेल्थ कवरेज दिया गया। आयुष्मान कार्ड एक हेल्थ बीमा योजना है। यह कार्ड आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को प्रदाय किया जाता है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बीमार व्यक्ति को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक के इलाज की निःशुल्क सुविधा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शहडोल में आयोजित पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण एवं सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 के शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया।
       कार्यक्रम में महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कि शासन द्वारा आमजनों को मूलभूत सुविधायें दी जा रही है। इनमें नल जल योजना से पानी, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान तथा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज सहित अन्य योजनायें शामिल है। जिले में 9 संजीवनी क्लीनिक खोलने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इनमें से 7 संजीवनी क्लीनिक का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 2 संजीवनी क्लीनिक शीघ्र बनकर तैयार हो जायेंगी। इन संजीवनी क्लीनिकों में 40 प्रकार की जांचे तथा 238 प्रकार की दवाओं का वितरण निःशुल्क किया जायेगा। अध्यक्ष सतीष शर्मा ने आयुष्मान कार्ड के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान कार्ड इलाज, जांच एवं स्वास्थ्य की गारंटी का कार्ड है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एलके तिवारी ने स्वास्थ्य योजनाओं एवं आयुष्मान कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 15 लाख 5 हजार 972 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमें अब तक 10 लाख 36 हजार 832 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। आयुष्मान भारत योजना योजनान्तर्गत जिले के 67 हजार 536 हितग्राहियों का उपचार हो चुका है। इन हितग्राहियों के उपचार हेतु 88 करोड़ 87 लाख रूपये की राशि स्वीकृति दी गई है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप 300 हितग्राहियों को पीवीसी आयुष्मान कार्डों का वितरण किया गया। जिले में नगर निगम सहित 11 नगर परिषदों में 33 हजार आयुष्मान कार्डों का वितरण एक साथ किया गया। ग्राम पंचायतों में आयुष्मान ग्राम सभाओं का आयोजन हुआ। जिसमें आयुष्मान भारत योजना के लाभ की जानकारी ग्रामीणों को विस्तार से दी गई। कार्यक्रम में विजेता राजपूत ने भी अपने विचार व्यक्त किये।  
     कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में जीएनएम की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर नगर निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी, कलेक्टर अनुराग वर्मा, निगमायुक्त राजेश शाही, सिविल सर्जन केएल सूर्यवंशी, डॉ. अमर सिंह, डॉ. पूजा गुप्ता, डॉ. सुचिता अग्रवाल, डॉ. ज्ञानेश मिश्रा, डॉ. निर्मला पाण्डेय, आशुतोष पयासी, नोडल आयुष्मान अभिषेक सिंह, डीपीओ सौरभ सिंह, पार्षद सूर्यपाल सिंह, भास्कर चतुर्वेदी, भगवती पाण्डेय, अजय सिंह, उपेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, विक्रम प्रजापति, शोभित सिंह सहित हितग्राही एवं आमजन उपस्थित रहे।

कृषि स्थायी समिति की बैठक 5 जुलाई को

जिला पंचायत की कृषि स्थायी समिति की बैठक 5 जुलाई को दोपहर 12 बजे से नवीन जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

क्लब फुट से पीड़ितों के उपचार हेतु शिविर आज से चित्रकूट में

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हाकित क्लब फुट से पीड़ित 2 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के उपचार हेतु श्री सद्गुरू सेवा संघ जानकीकुण्ड ट्रस्ट चित्रकूट में सर्जरी कैम्प का आयोजन 2 से 4 जुलाई तक किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने बताया कि 2 जुलाई को क्लब फुट से पीड़ित बच्चों का पंजीयन एवं चिन्हाकन कर 4 जुलाई को सर्जरी की जायेगी। साथ ही बच्चों को कैलीपर्स का वितरण निःशुल्क किया जायेगा। डॉ. तिवारी द्वारा अपील की गई है कि ऐसे हितग्राही जिनके बच्चे क्लब फुट से पीड़ित है। मो. न. 9009492507 एवं 9329937065 से सम्पर्क कर इलाज हेतु 2 जुलाई को चित्रकूट अवश्य भेजे।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *