Tuesday , May 14 2024
Breaking News

MP: 4 जुलाई को मुख्यमंत्री करेंगे सीखो कमाओ योजना के पंजीयन का शुभारंभ

Madhya pradesh bhopal chief minister shivraj singh chauhan will start the registration of mmsky on 4th july: digi desk/BHN/भोपाल/ मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत चार जुलाई से पात्र युवाओं का पंजीयन शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविंद्र भवन, भोपाल में इसके पंजीयन का शुभारंभ करेंगे। इसमें चिह्नित युवाओं का प्रतीकात्मक पंजीयन मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा। इस आनलाइन प्रक्रिया में युवाओं को कौशल सीखने के साथ ही आठ से दस हजार रुपये मासिक मानदेय (स्टाइपेंड) दिया जाएगा। इसमें से 75 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी और 25 प्रतिशत राशि कंपनी द्वारा दी जाएगी। अब तक 10,368 प्रतिष्ठान (कंपनियां) पंजीकृत हो गई है और इन कंपनियों में 34 हजार से अधिक रिक्त पदों पर युवाओं की नियुक्ति की जाएगी।

जानिए पूरा कार्यक्रम

इस कार्यक्रम में MMSKY (मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना) पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन सात जून से प्रारंभ हो गया है। काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन चार जुलाई से आरंभ होगा। 15 जुलाई से युवाओं का आवेदन आरंभ होगा तथा 31 जुलाई से युवा, प्रतिष्ठान एवं मध्य प्रदेश के बीच अनुबंध हस्ताक्षर (आनलाइन) की कार्रवाई होगी। एक अगस्त से विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। एक माह प्रशिक्षण के बाद अर्थात एक सितंबर से युवाओं को मानदेय राशि (स्टाइपेंड) का वितरण राज्य शासन द्वारा किया जाएगा। यह सभी प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से आनलाइन की जाएगी।

युवाओं को लाभ

योजना के तहत प्रतिवर्ष एक लाख युवाओं को लाभ मिलेगा, आवश्यकतानुसार लक्ष्य बढ़ाया जा सकेगा। इस योजना में ऐसे युवा पात्र होंगे, जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष तक हो और वह मध्य प्रदेश के स्थानीय निवासी हों। इस कार्यक्रम में इंजीनियरिंग, पालिटेक्निक, आइटीआई और उच्च शिक्षा महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के अलावा ग्यारहवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों को भी जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम का जिला मुख्यालयों पर प्रसारण होगा।

About rishi pandit

Check Also

Lok Sabha Phase 4 Election: 6 बजे तक 71.72% मतदान, सैलाना विधानसभा में सबसे अधिक तो इंदौर-3 में कम

Madhya pradesh mp lok sabha election 2024 phase 4 voting live polling on 8 seats …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *