Sunday , December 22 2024
Breaking News

बीजापुर: जंगल से 14 नक्सली गिरफ्तार, इनमें से 11 पर था 41 लाख का इनाम

बीजापुर.
बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 12 म़़ई 24 को डीआरजी बीजापुर एवं थाना गंगालूर की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर मुतवेंडी- पीड़िया की ओर निकली थी। अभियान से वापसी के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा पीड़िया- मुतवेंडी के मध्य जंगल से विस्फोटक एवं भाकपा नक्सली संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री के साथ 14 नक्सलियों को पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर अपना नाम रेनु कोवासी मिलिट्री कंपनी नंबर 2 पीपीसीएम ईनाम 8 लाख, मंगली अवलम गंगालूर एरिया कमेटी एसीएम ईनाम 8 लाख, बिच्चेम उईका गंगालूर एरिया कमेटी एसीएम ईनाम 5 लाख, शर्मिला कुरसम गंगालूर एरिया कमेटी सदस्या इनाम 5 लाख, लक्ष्मी ताती गंगालूर एरिया कमेटी सदस्या इनाम 5 लाख, बबीता हेमला मिलिट्री कंपनी नंबर 2 पीएम इनाम 2 लाख, सावित्री पूनेम मिलिट्री कंपनी नंबर 2 पीएम ईनाम 2 लाख, मैनू ओयाम ऊर्फ लच्छू डिविजन टेलर टीम ईनाम 2 लाख, पायकी माड्वी मिलिट्री कंपनी नंबर 2 सदस्य 2 लाख, टोकलू माड़वी गंगालूर एलओएस सदस्य ईनाम 1 लाख, सन्नू लेकाम डीएकेएम़़एस अध्यक्ष पीड़िया इनाम 1 लाख, बिच्चेम कुंजाम मिलिशिया प्लाटून सदस्य, लखू पूनेम जीआरडी कमांडर, पाण्डू मुचाकी मिलिशिया डिप्टी कमांडर होना बताया।

पकड़े गए नक्सली मिलिट्री कंपनी नंबर 2 एवं गंगालूर एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय होकर कार्यरत है। नक्सलियों से पूछताछ कर मार्ग में आइइडी प्लांट करने के लिए छुपाए गए 4 नग टिफीन बम, 2 नग कुकर बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टीक एवं प्रतिबंधित भाकपा नक्सल संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री, गैती, फावड़ा, सब्बल, पटाखा बरामद किया गया।

नक्सलियों के द्वारा पुलिस पार्टी को बड़ा नुकसान पहुचाने की नीयत से पीड़िया- मुतवेंडी मार्ग पर आइइडी प्लांट करने की योजना थी। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध थाना गंगालूर में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

राजनांदगांव पुलिस रेंज की आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान फर्जीवाड़ा उजागर होने के आरक्षक ने लगाई फांसी

राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इनकी पहचान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *