Thursday , July 3 2025
Breaking News

भारत नवंबर 2025 में दृष्टिहीन महिलाओं के टी20 क्रिकेट विश्व कप की करेगा मेजबानी

बेंगलुरु
भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट संघ (सीएबीआई) की 15वीं वार्षिक आम सभा एचएसआर लेआउट, बेंगलुरु स्थित अत्याधुनिक समर्थनम आर्ट सेंटर में आयोजित की गई। इसमें 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि एक दिन के लिए एकत्रित हुए। इस दौरान भारत में दृष्टिहीन क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा की गई। इस वर्ष की वार्षिक आम बैठक का मुख्य विषय आगामी दृष्टिहीन महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप था, जो पहली बार आयोजित होगा। विश्व कप 5 से 25 नवंबर 2025 तक भारत में खेला जाएगा। विश्व कप में छह देशों की टीमें भाग लेंगी। दृष्टिहीन महिला क्रिकेटरों को उनकी प्रतिभा दिखाने के लिए विश्व कप एक बड़ा मंच प्रदान करेगा।

वार्षिक आम बैठक में लॉजिस्टिक्स से जुड़ी तैयारियों, आउटरीच रणनीतियों, प्रायोजन जुटाने और राष्ट्रीय टीम चयन प्रक्रियाओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ। सदस्यों ने भारत भर में दृष्टिहीन क्रिकेट में महिलाओं की अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्यक्रम विकसित करने के व्यापक रोडमैप पर भी चर्चा की।

समर्थनम के संस्थापक ट्रस्टी और सीएबीआई के अध्यक्ष महंतेश जी.के. ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, “यह विश्व कप केवल एक खेल का आयोजन नहीं है। यह एक आंदोलन है। रूढ़िवादिता को तोड़ने, भावी पीढ़ियों को प्रेरित करने और दृष्टिबाधित महिला एथलीटों के लिए समान अवसर पैदा करने के लिए।”

सीएबीआई ने इस मंच का उपयोग राज्य संघों, प्रायोजकों, स्वयंसेवकों और अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट समुदाय से मिल रहे निरंतर सहयोग के लिए भी किया, जो सभी इस अग्रणी टूर्नामेंट की सफलता के अभिन्न अंग हैं। सीएबीआई इस विश्व कप को वास्तव में समावेशी, पेशेवर रूप से निष्पादित और विश्व स्तर पर मनाया जाने वाला आयोजन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि भारत और श्रीलंका की मेजबानी में पुरुषों का टी-20 विश्व कप 2026 का आयोजन होना है।

 

About rishi pandit

Check Also

बनारस की बेटी ने अमेरिका में बढ़ाया मान, वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में जीता गोल्ड

वाराणसी उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के राजातालाब में बढ़ैनी खुर्द गांव की ममता पाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *