Thursday , May 2 2024
Breaking News

देवर्षि नारद पत्रकारिता पुरस्कार का 18 वाँ आयोजन सम्पन्न, सम्मानित हुए पत्रकार

जबलपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ विश्व संवाद केंद्र  महाकौशल प्रांत द्वारा आयोजित देवर्षि नारद पत्रकारिता पुरस्कार समारोह 2023 का आयोजन प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संस्कृति थिएटर भंवरताल जबलपुर में किया गया।

पत्रकारिता पुरस्कार आयोजन में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रेस छायाकार और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कैमरामैन को चार श्रेणियों में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार वितरित किये गए।

पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में प्रोफेसर नीरजा गुप्ता, कुलपति सांची बौद्ध भारतीय अध्ययन विश्वविद्यालय सांची एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम लक्ष्मण सिंह मरकाम आई ई एस अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन ने की ।
मुख्य वक्ता के रूप में अपने उद्बोधन में संबोधित करते हुए प्रोफेसर नीरजा गुप्ता ने पूर्व समय की पत्रकारिता व वर्तमान समय की तीव्रता से बदलती हुई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की हर एक खबर में प्रथम आने की चुनौतियों भरी पत्रकारिता एवं सोशल मीडिया की आप प्रमाणिकता से भरी हुई खबर को गंभीरतापूर्वक अनेकों अनेक उदाहरण देते हुए शानदार रूप से स्पष्ट किया |
कार्यक्रम के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मरकाम ने “खबर पहले दाल रोटी थी अब चाट हो गई” स्वरचित कविता को शानदार व व्यवस्थित तरीके से प्रस्तुत कर सभागार में उपस्थित संपूर्ण वर्ग व आयु के श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया | श्री मरकाम ने अपने उद्बोधन में पत्रकार को सरकार एवं जनता के बीच एक प्रमुख सेतु बताया व उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं को हर हाल में सत्य एवं शिव सत्य ही लिखने व दिखाने हेतु प्रेरित किया |

इस अवसर पर प्रिंट मीडिया में प्रथम पुरुस्कार वीरेंद्र कुमार रजक,जबलपुर, द्वितीय सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा सिवनी, तृतीय हर्षित चौरसिया जबलपुर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रथम पुरुस्कार दुर्गेश साहू जबलपुर, द्वितीय अमित सोनी जबलपुर एवं तृतीय नीरज सोनी छतरपुर, प्रेस छायाकार प्रथम पुरुस्कार रविन्द्र विश्वकर्मा जबलपुर, द्वितीय जे.डी. पांडेय जबलपुर, तृतीय अफरोज खान जबलपुर एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कैमरामैन प्रथम पुरुस्कार सुरेन्द्र पटेल जबलपुर, द्वितीय सतीश सराठे जबलपुर, तृतीय देवेन्द्र विश्वकर्मा जबलपुर को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रवीण गुप्त, विनोद कुमार, शिवनारायण पटेल श्रीनिवास राव, विनय सोलंकी, नितिन भाटिया,नूपुर देशकर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम पत्रकार जगत के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया जगत से प्रमुख रुप से राजेश विश्वकर्मा,प्रतीक अवस्थी,धीरज शाह,पहलाद पटेल,मनीष गर्ग, यतीश जैन आदि उपस्थित रहे |
मंच संचालन चंद्रशेखर पचौरी सह सचिव विश्व संवाद केंद्र द्वारा किया गया।

About rishi pandit

Check Also

MP: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म कर नदी में डुबाकर हत्या, तीन दिन पहले हुई दोस्ती के बाद मिलने बुलाया था

Madhya pradesh sagar sagar criem teenage girl gang raped and drowned in river and killed: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *