पूर्व विस उपाध्यक्ष ने स्कूल के सीमांकन पर उठाए सवाल
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सरकारी स्कूलों की जमीनों पर खेल चल रहा है। जिन स्कूलों के पास जमीन है उन्हें माफिया किस्म के लोग कब्जा कर बैठ गए हैं। इसका ताजा उदाहरण है शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय न्यू रामनगर। जिसके खसरा नं 41 के अनिमितता कर जमीन का रकवा कम कर दिया गया। इस मामले में आपत्ति करते हुए पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिखा है।
बताया गया है कि शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय न्यू रामनगर में शिक्षा विभाग की जमीन खसरा नंबर 41 में 3.8640 हेक्टेयर लगभग 9 एकड 55 डिसमिल विद्यालय हेतु आरक्षित थी। मगर भूमाफिया के दबाव चलते उक्त जमीन 6 एकड ही सीमांकन की गई और उसके चारो तरफ बाउन्ड्री निर्मित की जा रही है। शेष 3 एकड जमीन विद्यालय हेतु जो आरक्षित थी उसे भू माफियाओं के लिए छोड़ दिया गया। इस मामले का आश्चर्य जनक पहलू यह है कि कागजों में शासकीय अमले का सीमांकन को सम्पूर्ण किया गया है जिसके चलते क्षेत्रीय नागरिक आक्रोशित है। 6 एकड मैदान के भीतर से बडी विद्युत लाइन जा रही है। जिससे विद्यार्थियों के खेलने की सुविधा पर प्रभाव पड़ेगा और तो और उक्त जमीन पर जो 20 पेड महुआ की कैफियत वर्तमान में दर्शाई गई है, उनमें से 01 पेड के अलावा 19 पेड गायब हैं। इन्ही भू माफियाओ द्वारा काटा गया है जनता द्वारा एसडीएम से कई