Sunday , June 2 2024
Breaking News

Crime: पुलिसकर्मी सोते रह गए और पेशी कर लौट रहा कैदी ट्रेन से उतरकर भागा…!

Madhya pradesh sagar crime news the police kept sleeping the prisoner returning after court hearing ran away from the train: digi desk/BHN/ सागर/बीना/ नर्मदापुरम से ग्वालियर कोर्ट में पेशी पर गया एक कैदी ट्रेन से लौटते समय पुलिस को चकमा देकर भाग गया है। कैदी रात्रि में सिपाहियों के साथ ट्रेन में था। इस दौरान सिपाहियों की नींद लग गई और तभी कैदी को भागने का मौका मिल गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम पुलिस लाइन थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक बलराम सिरसाम, आरक्षक पीयूष चौरसिया, संजय कुशवाहा, एसएएफ के प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह, आरक्षक वाहिद अली एक आरोपित दीपू पिता नबाब सिंह जाटव निवासी ग्राम सोनी थाना बिजौली ग्वालियर को पेशी पर लेकर ग्वालियर गए हुए थे।

रात्रि में वह पेशी कराकर नईदिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस से वापस लौट रहे थे। इस दौरान कैदी को हथकड़ी लगाकर सीट के नीचे बैठा दिया और स्टाफ सो गया। रात्रि में नींद गहरी होने के कारण पुलिस स्टाफ को होश नहीं रहा और इसी दौरान कैदी किसी तरह हथकड़ी छुड़ाकर भाग निकला। ललितपुर से आगे निकलने के बाद जब पुलिसकर्मियों की नींद खुली, तब उन्‍हें आरोपित के फरार होने का पता चला। इसके बाद पुलिस स्टाफ ने बीना जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई है। इधर आरोपित को नर्मदापुरम सहित बीना जीआरपी स्टाफ तलाश कर रहा है।

About rishi pandit

Check Also

मतगणना प्रेक्षक ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

शहडोल भारत निर्वाचन आयेाग द्वारा नियुक्त संसदीय क्षेत्र शहडोल हेतु मतगणना प्रेक्षक श्री कृत्यानंद रंजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *