Monday , July 8 2024
Breaking News

Punjab: अमृतपाल के कई करीबी और समर्थक गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

Pujab police conduct flag marches in many cities as operation to nab khalistani sympathiser amritpal singh continue: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस लगातार उसका पीछा कर रही है लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली है। जालंधर के डीआईजी स्वप्न शर्मा ने रविवार को बताया कि अमृतपाल ने धड़-पकड़ के दौरान कई बार अपने रास्ते बदले। इस दौरान वह 12-13 किलोमीटर लंबे वन-लेन लिंक रोड से होते हुए फरार हो गया। अमृतपाल की कार ने रास्ते में 6-7 मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, ऐसा उसके भागने में मदद के मकसद से किया गया होगा। उन्होंने बताया कि कार में अमृतपाल समेत चार लोग बैठे हुए थे, जो अभी तक फरार हैं। रविवार को अमृतपाल सिंह के 7 समर्थकों की कोर्ट में पेशी हुई। इन सभी को 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।

कई शहरों में फ्लैगमार्च

पुलिस ने अमृतपाल से समर्थकों के हंगामे की आशंका को देखते हुए लुधियाना और गुरदासपुर समेत कई शहरों में फ्लैग मार्च किया और लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की। अमृतसर, फाजिल्का, मोगा और मुक्तसर समेत पंजाब के कई जिलों में धारा 144 लगाई गई है। प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पंजाब के कई इलाकों में शुक्रवार रात में 12 बजे से ही इंटरनेट को बंद कर दिया था। पंजाब में मोबाइल इंटरनेट 20 मार्च दोपहर 12 बजे तक बंद किया गया है। SMS सर्विस पर भी रोक है।

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान-अजमेर में खेल महाकुंभ का समापन, केंद्रीय मंत्री भागीरथ ने खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्पद बताया

अजमेर. नगर निगम अजमेर और क्रीड़ा भारती अजयमेरू के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्राट पृथ्वीराज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *