Sunday , October 6 2024
Breaking News

Satna: एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत राज्यमंत्री ने किया पौध रोपण


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी सोमवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत वन परिक्षेत्र सिंहपुर में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने विधि विधान से पूजन-अर्चना कर आम का पौधा रोपित किया। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने सभी से एक पेड़ अपनी मां के नाम रोपित करने का आह्वान किया। अभियान के तहत वन परिक्षेत्र में आम, जामुन, सीताफल, मुनगा तथा आंवला के 50 पौधे रोपित किये गये। इस मौके पर वन परिक्षेत्राधिकारी नितेश कुमार गंगेले, जनपद सदस्य राजमणि कुशवाहा, सरपंच रामशिरोमणि बुनकर, अमर सिंह बघेल, रामप्रसाद पाण्डेय, धर्मेन्द्र शुक्ला तथा वीरेन्द्र द्विवेदी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वन मण्डल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके पूर्व राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने खैरूआ सरकार पहुंचकर भगवान के दर्शन किये और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

जनता दरबार में आमजनों की समस्याओं से रुबरु हुईं राज्यमंत्री


नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में जिले की आम जनता एवं अन्य गणमान्य नागरिक द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं से रूबरू हुईं। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी द्वारा कुछ समस्याओं का निराकरण विभिन्न विभाग से आये अधिकारियों द्वारा कराया गया और जिन समस्याओं का निराकरण शासन स्तर पर किया जाना है प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिये गए।

गलत विद्युत देयकों के सुधार अथवा मीटर संबंधी शिकायतों के आवेदन 10 जुलाई तक
विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम सतना द्वारा जिले के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि ऐसे उपभोक्ता जिनके द्वारा वितरण केन्द्र स्तर पर गलत विद्युत देयकों के सुधार अथवा मीटर आदि से संबंधित शिकायतें की गई हो, और उनका निराकरण लंम्बित होने पर ऐसे उपभोक्ता 10 जुलाई को दोपहर समय 12 बजे से सायं 4 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में लंबित शिकायतों के निराकरण हेतु अध्यक्ष विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम सतना एवं कार्यपालन अभियंता (संचा/संधा) म०प्र०पू०क्षे०वि०वि०कं०लि० प्रेमनगर सतना में अपना अभ्यावेदन 3 प्रतियों में प्रस्तुत कर सकते है। आवेदनों की सुनवाई की जाकर प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।

प्लेसमेंट कैम्पस ड्राइव आज

प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना द्वारा बताया गया कि पीथमपुर द्वारा अप्रेन्टिस शिप हेतु 10वीं एवं इंजीनियरिंग ट्रेड में शासकीय आईटीआई से एनसीवीटी/एससीवीटी में वर्श 2022, 2023, 2024 में 60 प्रतिशत प्राप्त करने वाले पात्र उम्मीदवारों के लिए 9 जुलाई 2024 को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सतना में एक दिवसीय प्लेसमेन्ट/कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। कैम्पस ड्राइव में 18 से 25 वर्ष आयु तक के पुरूष बेरोजगार आवेदक जो निर्धारित योग्यता पूरी करते हैं। वे अपने साथ 3 प्रति में बायोडाटा, आधारकार्ड, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट फोटो एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते है।

About rishi pandit

Check Also

अधिवक्ता संघ राजनगर का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

खजुराहो अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम एक गरिमा पूर्ण कार्यक्रम के माध्यम से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *