सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सोहावल विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम कोरिगवां में रविवार को रात्रि कालीन चौपाल लगाकर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सौरभ सिंह ने महिलाओं को दी लाडली बहना योजना की जानकारी।
इस मौके पर तहसीलदार श्री बी के मिश्र,सीईओ जनपद श्री एम एल प्रजापति,श्री श्याम किशोर द्विवेदी,ग्राम पंचायत के सरपंच सहित संबंधित अधिकारी तथा बड़ी संख्या में गाँव की महिलाएं उपस्थित रही। पंचायत सचिव ने बताया कि ग्राम की 62 महिलाओं की समग्र ई-केवाईसी भी करा दी गई है।
प्राईवेट स्कूलों की नवीन/नवीनीकरण मान्यता हेतु आवेदन 27 मार्च तक
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सत्र 2023-24 हेतु प्राईवेट स्कूलों की नवीन/नवीनीकरण मान्यता हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ.ाकर 27 मार्च 2023 तक कर दी गई है। मान्यता हेतु छूट गए प्राईवेट विद्यालय 27 मार्च तक विलंब शुल्क के साथ पूर्व निर्धारित आनलाइन प्रक्रिया आरटीई मोबाइल एप एवं आरटीई पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। जिला परियोजना समन्वय जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया कि पूर्व में जिन प्राईवेट स्कूलों की मान्यता आवेदन जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा निरस्त कर दिये गए थे। वे स्कूल मान्यता हेतु 30 दिवस के अन्दर सक्षम अधिकारी कलेक्टर के समक्ष अपील कर सकते हैं। अपील निरस्त होने के उपरान्त द्वितीय अपील आयुक्त/संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल को कर सकेंगे। अपील की शर्त यह होगी कि जिन कर्मियों की वजह से आवेदन निरस्त किया गया है उसकी पूर्ति अनिवार्यतः करनी होगी।
गाज गिरने से मृत्यु पर 4-4 लाख रुपये की सहायता, सांसद गणेश सिंह ने परिजनों को वितरित किए चेक
मैहर तहसील के ग्राम बेरमा में प्यारेलाल कुशवाहा और ग्राम कन्हवारा में दीपक साहू का निधन गत दिनों आकाशीय बिजली गिरने से हो गया था। रविवार को सांसद गणेश सिंह ने बेरमा और कन्हवारा पहुंचकर शोकाकुल परिवार जनों से भेंट कर उन्हें ढाढस बंधाया। सांसद ने राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को स्वीकृत आर्थिक सहायता के 4-4 लाख रुपये के चेक भी प्रदान किए।