Thursday , May 16 2024
Breaking News

Rashifal 6th February: आज कुछ नया करने की प्रेरणा मिलेगी, जानिए सोमवार का पंचांग और राशिफल

06 फरवरी 2023 का दैनिक पंचांग: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।

तिथि  प्रतिपदा23:58 तक
नक्षत्र  आश्लेषा14:59 तक
करणबालवा
कौवाला
13:09 तक
26:18 तक
पक्षकृष्ण 
वार   सोमवार 
योग  सौभाग्य15:22 तक
सूर्योदय07:11 
सूर्यास्त17:59 
चंद्रमा   कर्क 
राहुकाल08:31 − 09:52 
विक्रमी संवत्  2079 
शक सम्वत1944  
मासफाल्गुन 
शुभ मुहूर्तअभिजीत12:13 − 12:56

“राशिफल”

मेष – आज आपको किसी व्यक्ति से कुछ नया करने की प्रेरणा मिलेगी. जो भी नया काम आप शुरु करेंगे उसमें सफलता जरुर मिलेगी. आज स्वास्थ्य पहले से उत्तम बना रहेगा. बदलते मौसम का लुफ्त उठायेगें. आज किसी पुराने दोस्त से आपकी मुलाकात होगी.

वृषभ– आज नये विचार आपके दिमाग में आयेंगे. आप अपने दृढ़ प्रयासों से अपने लक्ष्य को पा लेंगे और आपके सपने साकार होंगे. आज आपका मन वैचारिक धरातल पर मानसिक व्यग्रता का अनुभव करेगा. भविष्य की व्यवसायिक योजनाओं के लिए आपको पूरी प्लानिंग करके चलनी चाहिए.

मिथुन– दुविधा के चलते आप असमंजस में फँस सकते हैं. आर्थिक तौर पर सुधार तय है. एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे. प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी.

कर्क– आज आपका दिन समान्य बना रहेगा. आज आपको कार्य क्षेत्र में ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. आज विद्यार्थी को परिश्रम के अनुरुप फल मिलेगा. विज्ञान के छात्रों को आज कोई नया रिसर्च वर्क मिल सकता है. आज स्वास्थ्य में थोड़ा उतार चढ़ाव आयेगा.

सिंह– आज पारिवारिक समस्याओं से मन विचलित हो सकता है. दौड़-भाग हो सकती है और उसका पूरा सकारात्मक फल आपको मिलेगा. पैसों का कोई मामला उलझा हुआ है, तो वह ठीक होने लगेगा. आज शारीरिक और मानसिक रूप से उत्साही रहेंगे. परिवारजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बीतेगा.

कन्या– आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं. आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा. अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे.

तुला– आज का दिन मिली-जुली प्रतिक्रिया देने वाला रहेगा. आज आप सामाजिक कार्यों में रुची लेगें. आज समाज से जुड़ा कोई सामाजिक संस्थान खोलने के लिए दिन बहुत अच्छा है. इसमें दोस्तों का सहयोग आपको मिल सकता है.

वृश्चिक– आज का दिन आनंदपूर्वक बीतेगा. भौतिक साधन तथा वस्त्र इत्यादि की खरीदारी होगी. प्रणय सम्बंधों में सफलता मिल सकती है. विदेश जाने के इच्छुक लोगों के लिए अनुकूल संयोग बनेंगे. आपकी जीवन में कोई ऐसी स्थति आने वाली है जब आपको सीधे ,तुरंत और अति सक्रिय रहकर फैसले लेने होंगे.

धनु – क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है- इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए. किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं. अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है.

मकर– आज बड़े निर्णय लेने के लिए दिन बहुत अच्छा है. किसी नयी बिजनेस डील के लिए विदेश जाने का ऑफर भी आपको मिलेगा. आज पार्टनर के साथ शॉपिगं पर जा सकते हैं. आपको फिजूलखर्ची पर रोक लगाने की आवश्यकता है. आज ननिहाल पक्ष से कोई अच्छा समाचार आपको मिलेगा.

कुंभ – आज कामकाज की जिज्ञासा बढ़ेगी. सुखवृद्धि एवं पारिवारिक उन्नति होगी. परिवार में क्लेश, मनमुटाव हो सकता है. निद्रा का अभाव रहेगा. मानहानि होने की आशंका है. आर्थिक योजनाओं में धन का निवेश हो सकता है. पड़ोसियों से किसी बात पर मतभेद की संभावना है.

मीन– आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा. आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो. आपको ऐसी परियोजनाएँ शुरू करनी चाहिए, जो पूरे परिवार के लिए समृद्धिलाएँ.

About rishi pandit

Check Also

वृद्धि योग: वृषभ, सिंह, कन्या, मकर और मीन राशि के लिए शुभ समय

कल 14 मई दिन मंगलवार को चंद्रमा अपनी ही राशि कर्क में संचार कर रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *