सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मां शारदा देवी मंदिर प्रबंध समिति ने दामोदर रोपवे एण्ड इन्फ्रा लिमिटेड के अभ्यावेदन पर विचार करते हुये रोपवे का किराया पुनर्निधारित कर दिया है। प्रशासक मां शारदा देवी मंदिर प्रबंध समिति और एसडीएम धर्मेन्द्र मिश्रा द्वारा जारी आदेशानुसार रोपवे का किराया 110 रुपये प्रति व्यक्ति से बढ़ाकर 150 रुपये किया गया है। 3 वर्ष से 10 वर्ष की आयु तक के बच्चों के आने-जाने का किराया 70 रुपये के स्थान पर 100 रुपये प्रति बच्चा, एक तरफ से ऊपर से नीचे आने का किराया 70 रुपये के स्थान पर 100 रुपये प्रतिव्यक्ति और बच्चों का नीचे आने का एक तरफ का किराया 60 से बढ़ाकर 85 रुपये कर दिया गया है। पूर्णतः विकलांग व्यक्तियों द्वारा प्रमाण पत्र दिखाने पर किराया निःशुल्क रहेगा। यह आदेश एक फरवरी 2023 से लागू होगा।
सेवानिवृत्त विकलांग सैनिकों को दी जायेगी मोडीफाइड स्कूटर
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि महार रेजीमेंट से सेवानिवृत्त हो चुके सैनिक, जो सेवा के दौरान या सेवानिवृत्ति के बाद विकलांग हुये हैं। उन सभी पूर्व सैनिकों को महार रेजीमेंट द्वारा रियूनियन के दौरान मोडीफाइड स्कूटर प्रदान की जायेगी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने ऐसे विकलांग सेवानिवृत्त सैनिकों को जिला अस्पताल या आर्मी अस्पताल द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र के साथ 30 जनवरी तक आवेदन जमा करने का अनुरोध किया है।
शहीद दिवस 30 जनवरी को, शहीदों की स्मृति में रखा जायेगा 2 मिनिट का मौन
भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे देश में जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में 2 मिनिट का मौन रखा जाएगा। इस दिन प्रातः 11 बजे 2 मिनिट का मौन रखा जाएगा। शहीदों की स्मृति के सम्मान में सभी कार्य और गतिविधियां रोककर 2 मिनिट का मौन रखा जाता है।
इस दिवस को व्यापक रूप से आम जनता की भागीदारी से आयोजित किया जायेगा। साथ ही जहां व्यवस्था हो वहाँ दो मिनिट का मौन शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर दी जाएगी। जहाँ सायरन उपलब्ध न हो वहाँ अन्य कार्य विधि अपनाई जाएगी। शासकीय कार्यालय के अलावा आम जनता भी गंभीरता के साथ शहीद स्मृति में 2 मिनिट का मौन रखकर शहीदों के नाम श्रृद्धांजलि अर्पित करेगी।