Monday , May 20 2024
Breaking News

Shahdol : बुजुर्ग महिला की हत्या कर लूटे जेवरात

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में महिला अपराधों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। एक हफ्ते के अंदर महिला अपराध से जुड़ी तीसरी घटना बीती रात्रि जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कौआ सरई में हुई। यहां बदमाशोंं ने एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर उसके जेवरात लूट लिए। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या व लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

घर मे अकेली रहती थी महिला

ग्राम कौआ सरई निवासी राम बाई पनिका पत्नी स्व बाबू लाल पनिका 60 वर्ष अकेली रहती थी। घर में मवेशी भी पाल रखे थे। बीती रात्रि वह खाना खाकर सो गईं । सुबह जब काफी समय बाद उसके घर का दरवाजा नहीं खुला और न ही मवेशियों को चरने के लिए दिया गया। तब पड़ोसियों ने आवाज लगाई। अंदर से कोई हलचल नहीं सुनाई दी। पड़ोसियों को शंका हुई कि कही अकेले घर मे रह रही बुजुर्ग महिला के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई । जिसके बाद पड़ोसियों ने धक्का देकर दरवाजा खोला तो देखा कि महिला अचेत अवस्था मे पड़ी हुई है। पास गए तो पता चला कि उनकी मौत हो गई है। इसके बाद पड़ोसियों ने बुजुर्ग महिला की बेटी सीधी थाना क्षेत्र में रहती थीं। उसे मोबाइल पर घटना की जानकारी दी। मां की मौत की खबर सुनकर बेटी कुछ ही घण्टे के अंदर कौआसरई पहुंच गई । उसने देखा कि मां के बदन में पहने हुए जेवर करधन पायल, चांदी का चूड़ा व कान का झुमका गायब है। तब उसे संदेह हुआ कि किसी ने जेवर लूटने की नीयत से हत्या की है। इसके बाद उसने थाना जाकर सारा घटना क्रम पुलिस को बताया। पुलिस ने बेटी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या व लूट का मामला दर्ज कर लिया है । साथ ही आरिपियों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है । बीते एक सप्ताह के अंदर महिला अपराध की यह तीसरी घटना जिले में घटित हुई । इससे पूर्व जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 90 वर्षीय को लिफ्ट देने के बहाने उसे जंगल ले जाकर उसके साथ दुराचार किया गया था। उसके बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के ही ग्राम सिंदूरी में एक महिला की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया और अब जयसिंनगर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर जेवरात लूटने की वारदात हुई ।

About rishi pandit

Check Also

Satna: वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर आज

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तर पर वृद्धजनों का स्वास्थ्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *