सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने शनिवार को अमरपाटन स्थित निवास में विभिन्न ग्रामीण अंचलों से आये लोंगो से मुलाकात की और उनकी समस्याओं पर सुनवाई की। राज्यमंत्री श्री पटेल ने आवेदकों की समस्याओं को बेहद संजीदगी से सुना तथा संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क स्थापित कर आवेदकों की समस्याओं के निस्तारण के लिये निर्देशित किया। उन्होने अधिकारियों को समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक उचित कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। राज्यमंत्री श्री पटेल ने आवेदकों को समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया और कहा कि प्रदेश सरकार एवं प्रशासन आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।
राज्यमंत्री श्री पटेल मार्कण्डेय तपोस्थल के मेला में हुये शामिल
लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने का किया आग्रह
पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल शनिवार को रामनगर के प्रवास के दौरान मकर संक्राति पर्व के अवसर पर मार्कण्डेय तपोस्थल एवं देवराजनगर के मेला प्रांगण पहुंचकर आम जनमानस को मकर संक्राति पर्व की शुभकामनायें दी। राज्यमंत्री श्री पटेल ने मेला परिसर का भ्रमण करते हुये हाट-बाजार मे ंलगे स्टालो पर जाकर खरीददारी की। उन्होने मेला घूमने आयें लोंगो से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के बारे में बताते हुये स्थानीय उत्पादो (लोकल फॉर वोकल) को खरीदने का अनुरोध किया। उन्होने कहा कि स्थानीय व्यापारियों के निर्मित उत्पादों की खरीदी कर लघु व्यापार को प्रोत्साहित करे, ताकि वो भी आत्मनिर्भर बन सकें।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम कृषि यंत्र संग्रहालय का करेंगे उद्घाटन
प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम 15 जनवरी को सतना जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार अध्यक्ष श्री गौतम सिविल लाईन रीवा से प्रस्थान कर प्रातः 11ः30 बजे पिथौराबाद पहुंचेंगे। पिथौराबाद में पद्मश्री बाबूलाल दाहिया के निवास पर आयोजित कृषि यंत्र संग्रहालय के उद्घाटन और कृषि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके उपरांत दोपहर 1ः30 बजे पिथौराबाद से बंडी (शिवराजपुर) के लिये प्रस्थान करेंगे। अध्यक्ष श्री गौतम दोपहर 2ः15 बजे बंडी (शिवराजपुर) में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे एवं 4ः15 बजे रीवा के लिये रवाना होंगे।