Saturday , November 23 2024
Breaking News

Satna: फसलों को पाला से बचाने कृषकों को कृषि विभाग की सलाह


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास राजेश त्रिपाठी ने बताया कि सतना जिले में रबी मौसम के दौरान किसान लगभग 3.65 लाख हेक्टेयर में फसल ले रहे है। जिसमें लगभग 3 लाख हेक्टेयर में गेहूं, 39 हजार हेक्टेयर में चना, 15 हजार हेक्टेयर में सरसों एवं 7 हजार हेक्टेयर में मसूर बोई गयी है। इसी प्रकार खरीफ के दौरान जिले में 10.5 हजार हेक्टेयर में अरहर की फसल ली जा रही है। इस समय जिले में तापमान बहुत तेजी से गिर रहा है। फलतः फसलों में पाला लगने की संभावना भी बनी है।
उप संचालक ने बताया कि ठंड के मौसम गेहूं की अच्छी पैदावार देने की संभावना रहती है। लेकिन दलहन फसल चना, मसूर, अरहर फसलों में पाला की संभावना बनी रहती है। जिले के किसानों को किसान कल्याण तथा कृषि विकास सतना एवं कृषि विज्ञान केन्द्र मझगवां द्वारा सामूहिक पाले से बचाव की सलाह जारी की गयी है।
जारी सलाह के अनुसार जिस रात पाला पड़ने की संभावना हो उस रात रात्रि 12 बजे से 4 बजे तक उत्तरी दिशा में घास-फूस या क्रूड आयल का प्रयोग कर धुआं करें। इस विधि से 4 डिग्री सेल्सियस तापमान आसानी से बढ़ाया जा सकता है। इसी प्रकार पाला पड़ने की संभावना हो तब खेत में सिंचाई करने से 0.5 से 2 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ जाता है। जिससे फसल पाले से बच जाती है। साथ ही जिन दिनों पाला पड़ने की संभावना हो उन दिनों फसलों पर थायोयूरिया 0.5 ग्राम या 2 ग्राम घुलनशील गंधक प्रति लीटर की दर से प्लास्टिक के स्प्रेयर से छिड़काव करें। इस प्रकार एक बार छिड़काव करने से 2 सप्ताह तक इसका प्रभाव रहता है। यदि इस अवधि के बाद भी शीतलहर पाले की संभावना बने तो 15-15 दिन के अंतराल पर इसे दोहराना चाहिये।

बैंकर्स समिति की विकासखंड स्तरीय बैठकें 10 से 24 जनवरी तक

अग्रणी जिला प्रबंधक एपी सिंह ने बताया कि शासकीय योजनाओं में ऋण स्वीकृति और वितरण की प्रगति एवं वार्षिक साख योजना (2022-23) की दिसंबर 2022 तिमाही की उपलब्धियों की समीक्षा के लिये विकासखंड स्तरीय बैठकों का आयोजन 10 जनवरी से 24 जनवरी तक प्रखंड कार्यालयों में अपरान्ह 3ः30 बजे से किया जायेगा। उन्होने बताया कि 10 जनवरी को विकासखंड मैहर, 11 जनवरी को उचेहरा, 13 जनवरी को अमरपाटन, 17 जनवरी को रामपुर बघेलान, 18 जनवरी को नागौद, 19 जनवरी को रामनगर, 20 जनवरी को मझगवां तथा 24 जनवरी को सोहावल में बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की जायेगी।

4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

रघुराजनगर अनुभाग के प्राकृतिक आपदा से पीड़ित एक परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। राजस्व विभाग के आरबीसी 6-4 के प्रावधान के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रघुराजनगर ने ग्राम अहिरगांव निवासी ज्ञानेंद्र कुमार चौधरी को पुत्र की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

सुरक्षा जवान भर्ती के लिये पंजीयन शिविर आज उचेहरा में

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (आजीविका मिशन) द्वारा 9 जनवरी को जनपद पंचायत उचेहरा के सभागार में सुरक्षा जवान भर्ती पंजीयन शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3ः30 बजे तक एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया प्रा.लि. सेंटर अनूपपुर के माध्यम से किया जायेगा। जिसमें न्यूनतम 10वीं पास, 21 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 168 सेंटीमीटर ऊचांई और 56 किलोग्राम वजन के मानदंड को पूर्ण करने वाले ग्रामीण बेरोजगार युवाओं का चयन किया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *