Sunday , July 6 2025
Breaking News

वीवो का T4 Ultra स्‍मार्टफोन 11 जून को भारत में होगा लॉन्‍च

नई दिल्ली

 कई दिनों से चर्चाओं में चल रहा स्‍मार्टफोन ‘वीवो टी4 अल्‍ट्रा’ भारत में 11 जून को लॉन्‍च किया जाएगा। कंपनी ने लॉन्‍च डेट को कन्‍फर्म कर दिया है। कुछ फीचर्स भी आउट हो गए हैं, जिनमें यह दावा है कि अपकमिंग वीवो स्‍मार्टफोन में सेगमेंट का पहला 10एक्‍स टेलिफोटो मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। जो प्रमोशन इमेजेस सामने आई हैं, उसमें एक चीटीं को मैक्रो कैमरा से क्‍लिक किया हुआ दिखाया गया है। फोटों में चीटीं की आंखें भी साफ दिख रही हैं। अब यह तो फोन रिव्‍यू के बाद ही पता चलेगा कि टी4 अल्‍ट्रा का कैमरा कितना प्रभावी है। कंपनी इस फोन में 100एक्‍स जूम देने वाली है।

vivo T4 Ultra फीचर्स, स्‍पेसिफ‍िकेशंस
vivo T4 Ultra के कुछ फीचर्स और स्‍पेसिफ‍िकेशंस को कंपनी ने कन्‍फर्म किया है। बताया है कि वीवो टी4 अल्‍ट्रा में 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा दिया जाएगा, जोकि सोनी आईएमएक्‍स921 सेंसर होगा। यह ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। फोन में 8 मेगापिसल का अल्‍ट्रा-वाइड कैमरा होगा। 50 मेगापिक्‍सल का एक और 3एक्‍स पेरिस्‍कोप टेलिफोटो कैमरा दिया जाएगा। उसमें ओआईएस के साथ ईआईएस यानी इलेक्‍ट्रॉनिक इमेज स्‍टैबलाइजेशन का सपोर्ट मिलेगा। दावा है कि सेगमेंट में पहला फोन होगा वीवो टी4 अल्‍ट्रा जिसमें 10एक्‍स टेलिफोटो मैक्रो कैमरा दिया जाएगा।

vivo T4 Ultra में प्रोसेसर
vivo T4 Ultra को मीड‍ियाटेक डाइमेंस‍िटी 9300 प्‍लस चिपसेट से पैक किया जाएगा। यह टी3 अल्‍ट्रा स्‍मार्टफोन में दिए गए 9200 प्‍लस चिपसेट का अपग्रेड होगा। दावा है कि टी4 अल्‍ट्रा में आ रहे चिपसेट ने AnTuTu पर 20 लाख पॉइंट्स स्‍कोर किए हैं। कंपनी ने यह संकेत भी दिया है कि वीवो टी4 अल्‍ट्रा को 40 हजार रुपये के प्राइस सेगमेंट में लाया जा रहा है। ध्‍यान देने वाली बात है कि टी3 अल्‍ट्रा फोन को 32 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लाया गया है। इस कीमत में अब कंपनी वी सीरीज के फोन ऑफर कर रही है। जाहिर तौर पर वीवो टी सीरीज में आने वाले फोन थोड़े महंगे बिकेंगे। नए वीवो फोन को फ्लिपकार्ट पर टीज कर दिया गया है। फोन की सेल वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्‍टोर पर भी होगी।

वीवो टी4 अल्‍ट्रा के बैटरी साइज पर अभी कुछ कन्‍फर्म नहीं है। कुछ रिपोर्ट्स में 7 हजार एमएएच बैटरी के संकेत दिए गए हैं। कुछ रिपोर्टों में 6 से 6500 एमएएच बैटरी की बात है। आने वाले दिनों में और फीचर्स कन्‍फर्म हो सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

Oppo Reno 14 5G और Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च

नई दिल्ली Oppo Reno 14 5G और Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *