Sunday , June 2 2024
Breaking News

Shani Dev: शनिवार को करें ये अचूक टोटके, साल भर बना रहेगा पैसा

Upaaye shani dev by doing these tricks on saturday there is no problem of money throughout year: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ न्याय के देवता शनि महाराज को प्रसन्न करने के लिए उनकी कृपा प्राप्ति के लिए आज हम आपका ऐसे अचूक टोटके बताएंगे। यह टोटके करने के बाद शनि देव की कृपा से सालभर आपके पास धन की कमी नहीं होगी। आपके हाथ में पैसा ही पैसा बना रहेगा। चलिए बिना देर किए हम आपको बताने जा रहे हैं शनि देव को प्रसन्न करने वाले अचूक टोटके जो आपको बनाएंगे धनवान। ये टोटका तभी सफल होता है जब शनिदेव प्रसन्न होते हैं तो ध्यान रखें आपके द्वारा ऐसा कोई कार्य न किया जाए जो शनिदेव को क्रोधित करे। ज्योतिष शास्त्र में शनि के शुभ प्रभावों को उसके अशुभ प्रभावों को शांत करने के लिए कई उपायों के बारे में बताए गए हैं। आइए जानते हैं वो खास उपाय जो चंद दिनों में शनि देव को खुश करके आपको धनवान बना सकते हैं।

  • – शनिवार के दिन ओम शं शनिश्र्चराय नमः मंत्र का जाप करें।
  • – शनिवार के दिन शनि चालीसा का पाठ करना विशेष फलदायी होता है. ऐसा करने से शनि के के अशुभ प्रभावों में कमी आती है।
  • -शनिवार को मांस, मछली व नशीली चीजों का सेवन बिलकुल न करें।
  • – प्रत्येक शनिवार को कटोरी में तेल भरकर उसमें अपना चेहरा देंखे और उसे दान दे दें।
  • – शनि देव की कृपा पाने के लिए शास्त्रों में कहा गया है कि काले कंबल का दान करें। कहते हैं कि शनिवार के दिन काले कंबल का दान करने से अशुभ से अशुभ शनि भी शुभ फल देने लगते हैं।
  • – शनिवार व मंगलवार के दिन क्रोध न करें और न ही किसी का अपमान करें।
  • – खाली पेट नाश्ते से पूर्व काली मिर्च चबाकर गुड़ या बताशे से खाएं।
  • -भोजन करते समय नमक कम होने पर काला नमक और मिर्च कम होने पर काली मिर्च का प्रयोग करें।
  • -प्रत्येक शनिवार को सोते समय शरीर व नाखूनों पर तेल लगाएं।
  • -शनिवार को गुड़ व चने से बनी वस्तुओं का भोग लगाएं।

साढ़े साती का यह है हाल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस समय धनु, मकर और कुंभ राशि के जातक शनि की साढ़े साती से गुजर रहे हैं। वहीं, मिथुन और तुला राशि के जातकों पर ढैय्या चल रही है। ऐसे में ये 5 राशि के जातकों शनिवार के दिन शनि देव की विशेष रूप से पूजा अर्चना करें। ऐसा माना जाता है कि किसी भी कमजोर व्यक्ति को सताने से शनि देव नाराज हो जाते हैं। कहा यह भी जाता है कि दूसरों के धन पर बुरी डालने वाले और उनका पैसा हड़पने वाले लोगों को शनि कभी माफ नहीं करते। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रकृति को हानि पहुंचाने वालों को भी शनि भारी दंड देते हैं। वहीं, अगर आप दूसरे लोगों को धोखा देते हैं, तो भी आपको शनि की कुदृष्टि का शिकार होना पड़ सकता है।

About rishi pandit

Check Also

जून महा में बनने जा रहे हैं कई बड़े राजयोग, इन जातकों का चमकेगा भाग्य

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जून माह ग्रहों की स्थिति के कारण बनने वाले दुर्लभ राजयोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *