Friday , November 1 2024
Breaking News

Corona Update: UP में पुलिसकर्मियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य, कर्नाटक में भी सख्ती

COVID-19 Coronavirus India Live Updates: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ चीन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से हो रहे नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है और एहतियात के सभी कदम उठाए जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे और कोरोना के नए संकट से बचने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर विचार करेंगे। मांडविया ने भारत की तैयारियों पर गुरुवार को राज्यसभा में स्वत: संज्ञान लेते हुए बयान दिया था।

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मास्क अनिवार्य

लखनऊ PGI के निदेशक ने PGI में मरीजों, तीमारदारों को मास्क होने पर ही एंट्री के निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्यकर्मियों और सफाई कर्मियों के लिए भी मास्क अनिवार्य किए गए हैं।

यूपी में पुलिसकर्मियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी पुलिसकर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। सैनिटाइजर का उपयोग भी अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कर्मियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

कर्नाटक, केरल और बंगाल में भी अलर्ट

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा राज्य में सभी के लिए मास्क लगाना फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं मुंबई के मुंबा देवी मंदिर प्रबंधन ने भक्तों से अपील की है कि वे मंदिर में दर्शन के दौरान मास्क लगाने के आदेश का पालन करें। 

दिल्ली AIIMS में मास्क लगाना जरूरी

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली एम्स ने एडवाइजरी जारी की है। अब एम्स के स्टाफ को अस्पताल परिसर में कोविड नियमों का पालन करना होगा। अस्पताल में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं एम्स परिसर में 5 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर भी रोक लगा दी गई है।

पीएम मोदी बोले, टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने पर जोर दें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन में कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में पीएम मोदी ने अधिकारियों को टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। सभी एयरपोर्ट पर निगरानी सिस्टम को ज्यादा मजबूत करने के लिए भी कहा गया है। 

About rishi pandit

Check Also

पायलटों की सुरक्षा को 9 टीमों सहित एक हैलिकॉप्टर रहेगा तैनात, 2 नवम्बर से शुरू होगा पैराग्लाइडिंग विश्व कप

धर्मशाला पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग में दूसरी बार दो नवम्बर से नौ नवम्बर तक आयोजित होने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *