Monday , May 20 2024
Breaking News

Satna: पंचायत राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ग्रामीण क्षेत्रों के जनसंवाद कार्यक्रमों में हुये शामिल

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने मंगलवार को अपने ग्रामीण क्षेत्रों के जनसंवाद कार्यक्रम को जारी रखते हुये अमरपाटन विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास के दौरान क्षेत्र की जनता से संवाद किया। इस दौरान उन्होने ग्राम खोड़री की आदिवासी बस्ती, ग्राम जुड़मानी, ग्राम हिनौती के पाल, गुप्ता मोहल्ला, दुर्गा मंदिर बरगाही टोला में ग्रामीणजनों से जनसंवाद किया और उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों से अवगत कराया। जनसंवाद कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री पटेल ने लोंगो की समस्याये भी सुनी और अधिकारियों को समस्या के निराकरण के लिये निर्देशित किया।

राज्यमंत्री श्री पटेल ने जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को विकास योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होने गांवों में अब तक हुए विकास कार्यों और उनकी उपयोगिता के बारे में ग्रामीणों से फीडबैक लिया। राज्यमंत्री ने कहा कि आपकी मांगो को ध्यान में रखकर ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी। गांव में जो भी समस्याये हैं उनके निराकरण के हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। इसमें पंचायत प्रतिनिधि और नागरिक भी अपनी भूमिकाओं का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करें। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ वंचित नहीं रहे। इसके लिये पिछले महीने ही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शिविर आयोजित कर नागरिकों से उनके आवेदन पत्र लिये गये है। ग्रामीणों के आवेदनों पर उचित कार्यवाही करते हुये उन्हें योजना का लाभ जरुर दिया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से राज्यमंत्री श्री पटेल ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी और पात्र हितग्राहियों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

About rishi pandit

Check Also

Satna: वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर आज

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तर पर वृद्धजनों का स्वास्थ्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *