जयपुर.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर हाई सेकेंडरी (12वीं कक्षा) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। विद्यार्थी अपना परिणाम वेबसाइट results.rajasthanboard.com पर देख सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने इसकी घोषणा की।
12वीं विज्ञान, वाणिज्य और आर्ट्स का परिणाम जारी किया गया है। पहली बार बोर्ड ने तीनों संकाय का परिणाम एक साथ जारी किया। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर हाई सेकेंडरी (12वीं कक्षा) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है।
0- विज्ञान संकाय का कुल परिणाम रहा 97.73 प्रतिशत —
छात्रों का परिणाम रहा 97.08 प्रतिशत
छात्राओं का परिणाम 98.90 रहा प्रतिशत
0- वाणिज्य संकाय का कुल परिणाम रहा 98.95 प्रतिशत —
छात्रों का परिणाम रहा 98.66 प्रतिशत
छात्राओं का परिणाम रहा 99.51 प्रतिशत
0- कला संकाय कुल परिणाम रहा 96.88 प्रतिशत —
छात्रों का परिणाम रहा 95.80 प्रतिशत
छात्राओं का परिणाम रहा 97.86 प्रतिशत
0- विज्ञान का परिणाम 97.73 प्रतिशत
0- कॉमर्स का परिणाम 98.95 प्रतिशत
0- कला का परिणाम 96.88 प्रतिशत