हिरौदी की चार आंगनवाड़ी केंद्रों में हुआ वितरण
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले में मझगवां और परसमनिया पहाड़ी अंचल क्षेत्र के गांव में जरूरतमंद बच्चों को सर्दियों में ऊनी और गर्म वस्त्र उपलब्ध कराने नवाचार के तहत चल रहे #बालवस्त्रदान अभियान के दूसरे चरण में मंगलवार को मझगवां के हिरौंदी ग्राम पंचायत के दलेला, कठौता, परेवा और चंदैनी गांव के बच्चों को नए ऊनी वस्त्र प्रदान किए गए।
बाल कल्याण समिति और महिला बाल संरक्षण समिति के सहयोग से शुरू किए गए नवाचार में लगभग 20 हजार जोडी बच्चों के लिए पहनने के नए कपड़े और ऊनी वस्त्र दान स्वरूप उपलब्ध हुए हैं। अभियान के दूसरे चरण में मझगवां विकासखंड के पटनी, कानपुर, देवलहा से बच्चों को वस्त्र प्रदान करने की शुरुआत की गई है। अब तक मझगवां के आदिवासी अंचलों में 14 गांवों के लगभग 2 हजार बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से नए ऊनी वस्त्र प्रदान किए गए हैं। इनमें पटनी, कानपुर, देवलहा, पटना, रोहनिया, रमपुरवा, मुड़खोहा,पडौ किरहाई पोखरी, पुतरिया गांव शामिल है।
मंगलवार को श्रीमती नेहा चौधरी वर्मा, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा, सदस्य जान्हवी त्रिपाठी, चांदनी श्रीवास्तव ने हिरौंदी ग्राम पंचायत के दूरस्थ गांव दलेला, कठौता, परेवा और चंदैनी में पहुंचकर गांव के बच्चों को गर्म और ऊनी कपड़े प्रदान किए। इस मौके पर सरपंच हिरौदी कमलेश सिंह ने बाल वस्त्रदान अभियान की सराहना करते हुए उनके गांव में नेक कार्य के लिए पहुंची अभियान की टीम का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, सीईओ जनपद मझगवां सुलभ पुसाम उपस्थित रहे।
मतदाता जागरूकता हेतु आज कन्या महाविद्यालय से निकाली जायेगी जागरुकता रैली
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी संस्कृति जैन ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप गतिविधि) अंतर्गत जिला मुख्यालय पर बुधवार 9 नवंबर को प्रातः 10 बजे कन्या महाविद्यालय से कलेक्ट्रेट सतना तक जागरुकता रैली आयोजित की जायेगी। इसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा स्तर पर 500 मीटर से एक किलोमीटर तक की रैली आयोजित की जायेगी। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर चुनाव पाठशाला का आयोजन एवं बीएलओ द्वारा प्रारुप नामावली का वाचन कराया जायेगा। इस संबंध में सभी विधानसभा क्षेत्रों के संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।
सुरक्षा के लिये हेलमेट का अनिवार्य उपयोग करेंगे सुनिश्चित : एडीजी श्री जी. जनार्दन
जागरूकता अभियान के साथ कार्यवाही रहेगी जारी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पीटीआरआई जी. जनार्दन ने बताया है कि दो पहिया वाहन सवारों की सुरक्षा के लिये हेलमेट का अनिवार्य उपयोग सुनिश्चित करने के लिये समग्र प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि हेलमेट के उपयोग के लिये जागरूकता अभियान के साथ वाहन अधिनियम में कार्यवाही भी की जा रही है। एक लाख से अधिक दो पहिया वाहन सवारों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है। श्री जनार्दन ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम और दण्डात्मक कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
एडीजी श्री जनार्दन ने बताया है कि बगैर हेलमेट के वाहन सवारों की सड़क दुर्घटना में होने वाली जन-हानि को रोकने के लिये विशेष जागरूकता अभियान पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा मिल कर चलाया जा रहा है। इसके लिये आवश्यक निर्देश भी सभी शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के लिये जारी किये गये हैं। ऑटोमोबाइल शॉप, होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, मॉल, लायसेंसी शराब की दुकानें, पार्किंग संचालकों, पेट्रोल पम्पों को बगैर हेलमेट धारण किये वाहन सवार को वांछित सुविधा उपलब्ध न कराने के निर्देश प्रसारित किये गये हैं। इसी प्रकार वाहन विक्रय केन्द्रों को वाहन के साथ हेलमेट भी विक्रय करने को पाबंद किया गया है।
एडीजी श्री जनार्दन ने बताया है कि जागरूकता कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिये इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया के साथ अन्य माध्यमों का उपयोग कर आमजन को हेलमेट धारण करने के लिये जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान के साथ ही हेलमेट धारण न करने वाले दो पहिया वाहन सवारों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा-128 एवं 129 में एक लाख 8 हजार 139 चालान किये गये हैं।
प्रमुख सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण की अध्यक्षता में संभागीय बैठक 9 नवंबर को रीवा में
कमिश्नर अनिल सुचारी ने बताया कि प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अध्यक्षता में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं खरीफ उपार्जन की तैयारी की रीवा एवं शहडोल संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक 9 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक कलेक्ट्रेट रीवा के सभागार में आयोजित की जायेगी।
प्राकृतिक आपदा पीड़ित दो परिजनों को 8 लाख की आर्थिक सहायता
रघुराजनगर अनुभाग के प्राकृतिक आपदा से पीड़ित दो परिवारों को 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। राजस्व विभाग के आरबीसी 6-4 के प्रावधान के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रघुराजनगर ने पवइया कोठार निवासी श्रीमती संजू गौतम को पति की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से होने पर एवं बड़ेरा निवासी गोरेलाल कोल को पुत्री की मृत्य सर्पदंश से होने पर प्रत्येक को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
कटे-फटे होठ एवं तालू से पीड़ित बच्चो हेतु निःशुल्क जांच शिविर 10 नवंबर को
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने बताया कि शून्य से 18 वर्ष तक के कटे-फटे होठ एवं तालू से पीड़ित बच्चों के लिये 10 नवंबर को जिला चिकित्सालय सतना के नये प्राइवेट वार्ड (मदर वार्ड) में प्रातः 10 बजे से दुबे सर्जिकल एण्ड डेन्टल हास्पिटल जबलपुर के सहयोग से निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में सर्जरी के लिये चिहिन्त पाये गये बच्चो को ऑपरेशन हेतु उसी दिन दुबे सर्जिकल एण्ड डेन्टल हास्पिटल जबलपुर ले जाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तिवारी ने ऐसे बच्चों के परिजनों से आग्रह किया है कि शिविर में पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होकर शिविर का पूर्ण लाम निःशुल्क प्राप्त करें। इस संबंध की अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9329937065, 9009492507 पर संपर्क किया जा सकता है।