Sunday , June 2 2024
Breaking News

BCCI: महिला क्रिकेटर को दीवाली गिफ्ट, वेतन में नहीं होगा भेदभाव, मेन्स टीम के समान मिलेगी फीस

BCCI gave diwali gift to women cricketer there will be no discrimination in salary fees will be similar to men cricket team: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों को बड़ा दीवाली गिफ्ट दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने जानकारी दी है कि भारतीय क्रिकेट में अब महिला और पुरुष में वेतन के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाएगा और सभी खिलाड़ियों को समान फीस दी जाएगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस ऐतिहासिक फैसले की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी।

जय शाह ने अपनी पोस्ट में बताया कि बीसीसीआई अब महिला क्रिकेटर को भी पुरुष को समान ही मैच फीस मिलेगी। आपको बता दें टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी-20 के लिए 3 लाख की राशि दी जाएगी।जय शाह ने यह भी जानकारी दी कि पुरुषों को टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मैच खेलने के लिए 3 लाख रुपए दिए जाते हैं, यह फीस अब सभी महिला क्रिकेटर्स को दी जाएगी। जय शाह ने इस फैसले का सपोर्ट करने के लिए अपेक्स काउंसिल का भी धन्यवाद दिया है।

About rishi pandit

Check Also

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक के अनुसार LoC पर घुसपैठ की फिराक में दर्जनों आतंकी, पाकिस्तान की साजिश

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि रंजन स्वैन के अनुसार नियंत्रण रेखा (एलओसी) के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *