Wednesday , May 22 2024
Breaking News

Snake in Shoes: जूते के अंदर निकला सांप, बाल-बाल बची दुकानदार की जान

Snake in Shoes: digi desk/BHN /जबलपुर/कुंडली मारकर जूते में बैठे विषधर की तलाश में एक व्यापारी को दुकान का सामान बाहर निकालना पड़ा। कुशनेर पनागर स्थित जूते चप्पल की दुकान में करीब तीन दिन से सांप को लेकर दहशत फैली थी। व्यापारी ने सर्प विशेषज्ञ को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ ने सांप की तलाश की। वह एक बोरे में भरे जूते में कुंडली मारे बैठा था।

सर्प विशेषज्ञ ने सांप का रेस्क्यू करने के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। बताया जाता है कि फुटवेयर की दुकान में तीन दिन से लगातार सांप देखा जा रहा था। व्यापारी व दुकान के कर्मचारी परेशान थे। नजर आने के बाद सांप जूते चप्पलों के बीच घुस जाता, जिससे व्यापारी व कर्मचारी आशंकित थे। रेस्क्यू कर सांप के पकड़े जाने के बाद बाहर निकाला गया सामान दुकान में वापस रखा गया।

इधर, एक अन्य घटना में मंडला से जबलपुर आ रही कार की डिक्की में सांप कुंडली मारे बैठा था। बताया जाता है कि एक युवक मंडला से जबलपुर के लिए कार से रवाना हुआ। जबलपुर में रानीताल पहुंचने के बाद किसी काम से उसने कार की डिक्की खोली, जिसमें काले रंग का सांप कुंडली मारे बैठा था। सांप को देखते ही कार चालक के होश फाख्ता हो गए, जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ को मौके पर बुलाया गया। सर्प विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और कार की डिक्की से सांप को बाहर निकाला। रेस्क्यू के बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया गया।

बरसात के मौसम में सांप निकलने व सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गई हैं। खासकर ग्रामीण अंचलों में सर्पदंश से तमाम लोग जान गंवा चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय मिश्रा ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में सर्पदंश के उपचार के लिए आवश्यक दवाएं व इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि सर्पदंश की घटना के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में न फंसकर अस्पताल में भर्ती होकर उपचार कराना चाहिए।

 

About rishi pandit

Check Also

MP: बड़वानी में 46 डिग्री के ऊपर पहुंचा पारा, बिजली ट्रांसफार्मर को ठंडक देने लगाने पड़े कूलर

गर्मी और ओवरलोडिंग के चलते ट्रांसफार्मर हीट हो रहे हैंबिजली विभाग के अधिकारियों ने अनोखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *