विकास कार्यो को लेकर कोई ठोस पहल नहीं, बस मिल रही तारीख पर तारीख…!
योजनाएं तमाम गिनाईं पर विकास कार्य डेडलाइन के बाहर क्यो? इस पर कोई सख्त कदम नहीं!
बाईपास सड़कों का निर्माण अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाए- सांसद
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ शहर के विकास को लेकर सोमवार को दिशा की बैठक दिशाहीन व हवा-हवाई निर्देशों के बीच संपन्न हो गई। थोथा चना बाजे घना की तर्ज पर जनप्रतिनिधियों की बातें प्रशासनिक अमले ने एक बार फिर सुनी और कान खुजलाते हुए बाहर निकल गये।
सासंद गणेश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश के पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा सिंह, विधायक नागौद नागेन्द्र सिंह, कलेक्टर अजय कटेसरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ऋजु बाफना, आयुक्त नगर निगम अमनबीर सिंह बैस सहित विभागीय अधिकारी एवं संबंधित निर्माण एजेंसियों के ठेकेदार,पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में फ्लाई ओव्हर सेमरिया चौक, सतना-रीवा बाईपास एन.एच.-75, सतना-नागौद-पन्ना रेल्वे लाइन, मेडीकल कॉलेज, बरगी नहर, स्लीमनाबाद सुरंग, सतना ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना, पीएम आवास ग्रामीण तथा स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से चर्चा कर संबंधित विभागीय निर्माण कार्यांे की प्रगति की समीक्षा की गई।
सांसद ने दिखाई नाराजगी
सासंद गणेश सिंह ने निर्माण कार्य पूर्ण होने में हो रही देरी के संबंध में अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि फ्लाई ओव्हर का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जाए। निर्माण एजेन्सी के द्वारा बताया गया कि भुगतान प्राप्त नही होने पर कर्मचरियों का वेतन-मजदूरी का भुगतान नहीं होने से कार्य में देरी हो रही हैं। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इसी प्रकार बाईपास सड़क मार्ग, सेमरिया-मटेहना, रामनगर-गोरसरी, जिगना-गोहानी मार्ग, रामगनर तिराहे एवं थाना के सामने रामनगर चौैराहे का सौंदर्यीकरण, सड़कों के कार्नर का कार्य पूर्ण करने तथा बाईपास का कार्य पूर्ण करने से सीमेंट के ट्रक एवं बड़े वाहन शहर के बाहर से जाने लगेंगे। जिससे शहर की धूल खत्म हो जाएगी एवं यातायात व्यवस्थित होगा। बैठक में मेडीकल कॉलेज के साथ अस्पताल का कार्य भी शुरू कराने तथा अस्पताल के निमार्ण कार्य हेतु बजट संबंधी प्रस्ताव तैयार करने की बात कही। बरगी डैम का पानी लिफ्ट कर पानी लाने तथा बरगी डैम के साथ दो डैमों को भी इसमें जोड़ने से जिले को पर्याप्त पानी मिल सकेगा।
बैठक में सतना स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान आयुक्त नगर निगम ने बताया कि सतना शहर में कुल 59 प्रोजेक्ट तैयार किए गए है। जिनमें से 11 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, 9 कार्य प्रगतिशील हैं, 2 कार्यों का कायार्देश जारी (वेंडर आनवोर्डिंग) है। 5 की निविदा कार्यवाही, 12 कार्य डीपीआर स्टेज पर हैं तथा 20 कार्य अवरूद्ध प्रोजेक्ट (एबीडी क्षेत्र) के हैं। स्मार्ट सिटी योजनातंर्गत स्मार्ट लाइब्रेरी, ग्रीन फील्ट एबीडी क्षेत्र प्रोजेक्ट, पेन सिटी प्रोजेक्ट, एबीडी एरिया प्रोजेक्ट के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। इसी प्रकार स्मार्ट सिटी चित्रकूट एवं मैहर के कार्यों की समीक्षा कर तालाबों का सौन्दर्यीकरण, अमृतधारा योजना, पार्कों का विकास, मकान/भूमि की बिक्री एवं आवंटन, स्वच्छ भारत मिशन, सीवर लाईन, अंडरग्राउंड विद्युतीकरण के कार्य कराने के लिए कहा गया।
बैठक में सांसद ने कहा कि चित्रकूट के मंदाकिनी घाट में गंगा आरती शुरू कराई जाए। उन्होने नागौद, उचेहरा, अमरपाटन, रामपुर बघेलान, कोठी, जैतवारा, कोटर, रामनगर के विभिन्न निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त कर अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने, लोक निर्माण विभाग की अधूरी सड़कों को शीघ्र पूर्ण कराने एवं हवाई पट्टी सतना को गुणवत्तापूर्ण बनाने, लंबाई बढ़ाने, ट्रांसपोर्ट नगर की सड़क बनाने तथा निर्माण कार्य में गति लाने को कहा गया। पीआईयू के अधिकारी से कहा कि मेडीकल कॉलेज के साथ अस्पताल के निर्माण हेतु 250 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार कर भेंजे।
बैठक में राज्यमंत्री श्री पटेल, विधायक नागौद नागेन्द्र सिंह ने भी विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में अपने सुझाव दिए। कलेक्टर श्री कटेसरिया ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार समय-सीमा में पूर्ण करने एवं गति प्रदान करने के निर्देश दिए।