रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नगर परिषद मऊगंज में सभी 15 वार्डों में प्रथम चरण में मतदान कराया गया था। मतगणना के बाद इनके चुनाव परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी के 9, इंडियन नेशनल कांग्रेस के 4 तथा दो निर्दलीय पार्षद विजयी घोषित हुये हैं। इस संबंध में एसडीएम मऊगंज एवं रिटर्निंग आफीसर एपी द्विवेदी ने बताया कि नगर परिषद मऊगंज के वार्ड क्रमांक एक से बृजवासी पटेल निर्दलीय, वार्ड क्रमांक दो से मानवती भाजपा, वार्ड क्रमांक 3 से करूणा मनोज कुमार भाजपा एवं वार्ड क्रमांक 4 से बृजेश सोनी भाजपा विजेता घोषित किये गये हैं। वार्ड क्रमांक 5 से शाहिर असलम अन्नू कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 6 से अभयराज बंसल कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 7 से विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा कांग्रेस तथा वार्ड क्रमांक 8 से राजेश मनसुखलाल सराफ भाजपा विजेता घोषित हुये हैं।
मऊगंज के वार्ड क्रमांक 9 से वीरती ताम्रकार भाजपा, वार्ड क्रमांक 10 से बतलुन्निशा भाजपा, वार्ड क्रमांक 11 से ठाकुरदीन कोल भाजपा तथा वार्ड क्रमांक 12 से शीला द्विवेदी कांग्रेस विजयी हुई हैं। वार्ड क्रमांक 13 से सरोज कोरी भाजपा, वार्ड क्रमांक 14 से करूणा मिश्रा निर्दलीय तथा वार्ड क्रमांक 15 से गायत्री शंकर दयाल विजेता घोषित किये गये हैं।
नईगढ़ी में भाजपा के सात कांग्रेस के दो व बसपा के तीन जीते
नगर परिषद नईगढ़ी में सभी 15 वार्डों में प्रथम चरण में मतदान कराया गया था। मतगणना के बाद इनके चुनाव परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी के 7, इंडियन नेशनल कांग्रेस के 2, बहुजन समाज पार्टी के 3, आम आदमी पार्टी एक तथा दो निर्दलीय पार्षद विजयी घोषित हुये हैं। इस संबंध में एसडीएम मऊगंज एवं एपी द्विवेदी ने बताया कि नगर परिषद नईगढ़ी के वार्ड क्रमांक एक से श्रीमती विभा शर्मा भाजपा, वार्ड क्रमांक दो से गौरा देवी बसपा, वार्ड क्रमांक 3 से छविलाल प्रजापति आम आदमी पार्टी, वार्ड क्रमांक 4 से महेश प्रसाद बसपा विजेता घोषित किये गये हैं। वार्ड क्रमांक 5 से अजीता पटेल कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 6 से प्रियंका सिंह निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 7 से रतनलाल मिश्रा भाजपा तथा वार्ड क्रमांक 8 से पूर्णिमा पिता शीतला बसपा विजेता घोषित हुई हैं।
नईगढ़ी के वार्ड क्रमांक 9 से नागिता गुप्ता भाजपा, वार्ड क्रमांक 10 से श्रीमती आरती हर्षवर्धन भाजपा, वार्ड क्रमांक 11 से नसीम अहमद खान भाजपा तथा वार्ड क्रमांक 12 से मिलादुन्निशा इरफान खान उर्फ रोशन कांग्रेस विजयी हुई हैं। वार्ड क्रमांक 13 से पुतरिया बसोर निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 14 से रामा कोल भाजपा तथा वार्ड क्रमांक 15 से समयलाल साकेत भाजपा विजेता घोषित किये गये हैं। विजेताओं को रिटर्निंग आफीसर ने प्रमाण पत्र प्रदान किये।