सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (नालसा) एवं कार्यपालक अध्यक्ष, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशनानुसार वर्ष 2022 की तीसरी नेशनल लोक अदालत 13 अगस्त 2022 को आयोजित की जायेगी। नेशनल लोक अदालत का आयोजन उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों में किया जायेगा।
नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिये प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतना के मार्गदर्शन में बीमा कंपनियों, विद्युत कंपनियों एवं अन्य कंपनियों के साथ समन्वय बनाकर पूर्व तैयारी बैठकें आयोजित की जा रही हैं। शुक्रवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चंद्र तिवारी की अध्यक्षता में एडीआर भवन के सभागार में विद्युत कंपनियों के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ बैठक संपन्न हुई। इस संबंध में सचिव श्री तिवारी ने विद्युत कंपनी के अधिकारियों को प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकृत करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही नोटिस एवं वारंट की तामीली समय पर सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर ईई (शहरी) अमित केवट, ईई (ग्रामीण) डीएस ठाकुर, जेई अशोक सिंह, प्रतीक तिवारी, हर्ष तिवारी सहित विद्युत विभाग के अधिकारी और अधिवक्तागण उपस्थित रहे।