अनुपपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जैतहरी नगर पंचायत के दुर्गादास राठौर चौक के समीप अनुपपुर मुख्य मार्ग में सोमवार की दोपहर एक ओमनी कार सड़क किनारे खड़ी 108 एंबुलेंस के चालक को ठोकर मार दी इस घटना में एंबुलेंस चालक की मौत हो गई है।यह घटना लगभग 12ः30 बजे की है।मृतक का नाम प्रवीण (34) पिता बालसूद पाल निवासी ग्राम लपटा थाना जैतहरी है।
घटना के संबंध में जैतहरी पुलिस ने बताया कि मिनी 108 बुलैरो जीप जिसका नंबर (एमपी 02 एवी 6304) है का चालक प्रवीण पाल एंबुलेंस का टायर दुर्गादास राठौर चौक के भाईजान टायर वाले के यहां बनवा रहा था जब वह गाड़ी के पीछे खड़ा था तभी पेंड्रा मार्ग से अनुपपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार ओमनी कार जिसका नंबर (एमपी 18 बीबी 2319) है आ कर एंबुलेंस चालक को ठोकर मार दी। बताया गया घटना में चालक कार और एंबुलेंस के बीच फंस गया था जिसे दुर्घटनाग्रस्त हुई एंबुलेंस से ही जिला अस्पताल अनुपपुर लाया गया लेकिन परीक्षण उपरांत डॉक्टरों ने प्रवीण पाल को मृत घोषित कर दिया।