सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के उचेहरा थाना अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र बाबूपुर के ग्राम डोंगरी टोला में सड़क किनारे एक चौकीदार का शव खून से लथपथ हालत में रविवार सुबह मिला। शव देखकर आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति मच गई और मौके पर भीड़ जुट गई। इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर उचेहरा थाना प्रभारी डीआर शर्मा सहित मौके पर पुलिस बल पहुंचा और शव की जांच कर उसे अपने कब्जे में लिया। शुरुआती जांच में मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी लेकिन बाद में मृतक की पहचान 40 वर्षीय दिनेश दाहिया निवासी पन्नाा जिला के रूप में हुई है जो कि औद्योगिक क्षेत्र में पीएचई चौकीदार के रूप में काम करता था और यहीं रहता था। उसके कमरे से ही कुछ दूर पर उसका शव मिला है जिसके चेहरे और सिर में गंभीर चोट के निशान थे।
खाना खाने जा रहा था मृतक
पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का सामने आया है लेकिन मौके पर कोई हथियार नहीं मिलने से अंदेशा जताया जा रहा है कि चौकीदार को कहीं और मारकर शव मिलने वाली जगह पर फेंका गया है। पुलिस के अनुसार जांच में पता चला है कि मृतक रोजाना खाना खाने पास के ही ढाबे में जाता था लेकिन घटना वाली रात वह अपने कमरे से निकला तो लेकिन वह ढाबे नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि रास्ते में ही उसके साथ वारदात हुई है।
जांच कर रही पुलिस
पुलिस के अनुसार मृतक चौकीदार दिनेश दाहिया की उम्र 40 वर्ष थी लेकिन वह अविवाहित था जिसे लेकर पुलिस अब इस ओर भी जांच कर रही है कि कहीं उसका किसी के साथ प्रेम प्रसंग तो नहीं चल रहा था जिसके कारण यह हत्याकांड हुआ है। मौके पर पुलिस ने फारेंसिक टीम बुलवाई और जांच की गई। वहीं मृतक के स्वजनों को भी पन्ना में सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।