Wednesday , May 22 2024
Breaking News

MP: जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों का सड़क पर प्रदर्शन

After friday prayers in chhindwara madhya pradesh people of muslim society demonstrated on the road: digi desk/BHN/छिंदवाड़ा/ शुक्रवार को मस्जिदों में होने वाली जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व की सूचना के बाद पुलिस ने लोगों को रोकने के लिए तगड़ी व्यवस्था कर रखी थी,लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को पीछे खदेड़ते हुए बैरिकेड्स हटाए और इसके बाद राज टाकीज से फव्वारा चौक तक प्रदर्शन किया। मुस्लिम समाज के लोग नुपुर शर्मा तथा जिंदल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अंजुमन कमेटी के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा और जिंदल के खिलाफ कारवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि दोनों नेताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिपप्णी की है जिससे मुस्लिम समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। दोनों नेताओं को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाने की मांग की गई है। मुस्लिम समाज के लोग जुमा की नमाज के बाद रिसाला मस्जिद के ग्राउंड में एकत्रित हुए थे।

जहां से सभी रैली की शक्ल में निकले थे, इस दौरान पुलिस ने उन्हें फव्वारा चौक जाने वाले मुख्य मार्ग पर जाने से पहले रोकने का प्रयास किया लेकिन सभी बैरिकेड्स हटाते हुए फव्वारा चौक तक पहुंचे तथा प्रदर्शन करने के बाद ज्ञापन सौंपते हुए वापस हो गए।

बैरिकेडिंग हटाने से रोकने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन लोगों ने धक्का देकर बैरिकेड्स हटा दिए थे। इस मामले में एडीशनल एसपी संजीव उईके ने बताया कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया तथा प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपने के बाद सभी वापस हो गए। प्रदर्शन शांति पूर्ण किया गया है।

 

About rishi pandit

Check Also

MP: बड़वानी में 46 डिग्री के ऊपर पहुंचा पारा, बिजली ट्रांसफार्मर को ठंडक देने लगाने पड़े कूलर

गर्मी और ओवरलोडिंग के चलते ट्रांसफार्मर हीट हो रहे हैंबिजली विभाग के अधिकारियों ने अनोखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *