Wednesday , May 22 2024
Breaking News

एसबीआई में 8500 पदों की भर्ती, आज से ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

SBI Recruitment 2020: newdelhi/ कोरोना संकट काल में एक तरह जहां नौकरियों पर संकट बना हुआ है और कई लोग बेरोजगार हो गए हैं, वहीं भारतीय स्टेट बैंक ने 8500 से ज्यादा भर्तीयों के लिए आवेदन आमंत्रित करके युवाओं को नौकरी का सुनहरा अवसर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 8500 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो आवेदक इन पदों के लिए पात्र हैं वे 20 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। बैंक वेबसाइट के अनुसार इन पदों के लिए परीक्षा जनवरी 2021 में आयोजित की जाएगी।

एसबीआई की अप्रेंटिस भर्ती 2020 चयन प्रक्रिया के माध्यम में जिन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, उनको संबंधित राज्य और जिलों के ब्रांच में तैनाती की जाएगी। गौरतलब है कि अप्रेंटिस की अवधि तीन वर्ष के लिए होगी। अप्रेंटिस के दौरान प्रशिक्षुओं को पहले वर्ष के दौरान 15000 रुपए प्रतिमाह, दूसरे वर्ष में 16500 रुपए प्रतिमाह और तीसरे वर्ष में 19000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।

योग्यता

आवेदन करने वाले इच्छुक आवेदनकर्ताओं को 31 अक्टूबर 2020 से पहले किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक पूरा करना चाहिए।

आयु सीमा

अभ्यर्थियों की उम्र 31.10.2020 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों का जन्म 01.11.1992 से पहले और 31/10/2000 के बाद नहीं होना चाहिए। इस परीक्षा के लिए एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

Covid 19: भारत पहुंचा कोरोना के केपी-1 और केपी-2 वैरिएंट का संक्रमण, सिंगापुर में इसी ने मचाई तबाही

National covid 19 variant kp1-kp2 cases detected in india concerend authority after surge in singapore: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *