Thursday , May 16 2024
Breaking News

Satna: वट सावित्री व्रत पर पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा हुआ अनोखा वृक्षारोपण

वट वृक्षों की रक्षा का लिया संकल्प, सुहागिन महिलाओं ने अपने घर के पास लगाये पेड

 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा सतना की महुआ बस्ती में सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर आज प्रातः 8:30 बजे न्यास कार्यकर्ताओं की टोली ग्रीन एंबुलेंस के साथ पहुँची। महुआ बस्ती में गीत गाकर चलो चलें हम पेड़ लगाएं – हर घर में हरियाली लाएं संदेश दिया गया। इस अवसर पर वृक्षों के महत्व को भी नागरिकों को बताया। वृक्ष लगाने के लिए आम जनमानस को प्रेरित किया गया ।साथ ही सुहागन मातृ शक्ति के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वार्ड वासियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक करते हुए अपने जीवन काल में पौधारोपण अवश्य करने का संदेश दिया गया।

न्यास द्वारा ग्रीन एंबुलेंस के माध्यम से 5 फीट का पौधारोपण किया जाता है एवं 5 वर्षों तक वृक्ष की देखभाल सेवा की जा रही है । इस पुनीत कार्य में आप अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर वृक्षारोपण अवश्य करें।

वट सावित्री व्रत की कथा में इस दिन सभी महिलाएँ ज़्यादातर अपने अपने घरों के आसपास में बरगद की पूजा पाठ करती हैं। आज हम सब संकल्प लें कि पेड़ लगाकर उसे तैयार करेंगे, जिससे आने वाली पीढ़ी के लिए वह एक विशाल वट वृक्ष बनकर तैयार होगा और सबके पूजा के योग्य बन सकेगा।
अपने हिंदू धर्म में हरेक त्यौहार को धार्मिक भावना से जोड़ने के पीछे यही एक भाव रहता है कि हम प्रकृति का संरक्षण करें। हम अपने गाँव और क्षेत्र में बरगद एवं पीपल के पेड़ों का ही रोपण करें जो हमें 24 घंटे ऑक्सीजन के रूप में प्राणवायु देते हैं।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर अर्जुन तिवारी, श्रीमती मनीषा सिंह, महेन्द्र तिवारी भानू सिंह, ब्रजेश सिंह, विष्णू पाण्डेय, नितिन मिश्रा, अर्जुन गुप्ता, अंकित सिंह, मीनू अग्रवाल, रत्ना चतुर्वेदी, सरोज विश्वकर्मा, अलका सिंह, नीलम गुप्ता, प्रिया त्रिपाठी, माधवी विश्वकर्मा, संजीता सैनी, सीलम सैनी, शालू सिंह, रश्मी सैनी, शिवम् शुक्ला, के.जी.यादव, दशरथ गुप्ता ,अरविंद सेन एवं स्थानीय महिलाओं ने हिस्सा लिया।न्यास कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: पेड़ से टकराया वाहन, हादसे में शिक्षक और उसकी पत्नी की मौत

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अमडीह महादेवा गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *