पं.गणेश प्रसाद में सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र ऑनलाइन वर्चुअल जुड़े
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अपना सपना हरा भरा सतना लक्ष्य है अपना अभियान
कार्यक्रम के अंतर्गत पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास का भ्रमण किया कार्यक्रम में न्यास की श्रीमती मनीषा सिंह ने विद्यार्थियों से न्यास का विस्तृत परिचय देते हुए बताया कि पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास विंध्याचल में अभूतपूर्व समाज कार्य कर रहा है न्यास स्वास्थ्य पर्यावरण कृषि शिक्षा कोरोना जागरूकता के क्षेत्र में कार्य कर रहा है।
समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर एस सी राय ने विद्यार्थियों को बताया कि आगामी समय में पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा हरा भरा सतना क्षेत्र में सक्रिय होकर कार्य किया जाएगा इसके अंतर्गत जॉन वार विद्यार्थियों की टोलियां बनाई जाएगी जो घर-घर जाकर नागरिकों को परामर्श के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करेंगी और डाटा भी तैयार करेंगी विद्यार्थी इच्छुक नागरिकों से अंशदान लेकर पेड़ लगवाने का भी कार्य करेंगे न्यास के माध्यम से समाज कार्य विभाग पीजी कॉलेज सतना आगामी वर्षा ऋतु में हजारों की संख्या में पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर डॉक्टर एस सी राय, श्रीमती मनीषा सिंह, महेंद्र तिवारी, राजेश त्रिपाठी नीलू प्रोफेसर राजाराम चौधरी, प्रोफेसर संजय चौरसिया, बृजेश कुमार, नीलम गुप्ता, वसुंधरा सिंह एवं एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।