सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने रामपुर विधानसभा के ग्राम करही उदहा कला बिहरा निवासी प्रसून द्विवेदी के घर मे नरवाई के कारण आग लगने पर उन्हें 31 हजार रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाई है।
राज्यमंत्री श्री पटेल से दूरभाष पर बात करते हुये प्रसून द्विवेदी ने बताया क्षेत्र में नरवाई जलाने के कारण उनके घर में आग लगने से समस्त सामग्री जल के राख हो गयी है। कल 3 मई को प्रसून के बहन की शादी होने वाली है।
राज्यमंत्री श्री पटेल को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होने तत्काल संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मौके में जाकर अग्नि दुर्घटना स्थल का मुआयना कर हुए नुकसान का आंकलन करते हुये शासन की तरफ से सहयोग राशि उपलब्ध करवाने के लिये निर्देशित किया है। उन्होने प्रसून द्विवेदी से फ़ोन में बात कर उन्हें इस दुःख के क्षण में सांत्वना प्रदान करते हुए बहन की शादी के लिए 31 हजार रुपये की आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। राज्यमंत्री श्री पटेल ने पीड़ित परिवार को बिना किसी चिंता के सरकार से हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। उन्होने प्रसून द्विवेदी को बहन की शादी के लिये अबेर स्थित शशि सूरजभान पैलेस भी निःशुल्क रुप से वैवाहिक आयोजन उपलब्ध कराने की पेशकश की है।