सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ रामपुर बघेलान थानान्तर्गत ग्राम घुमचहाई में मंगलवार की सुबह नहर में नहाने गये तीन युवक गहराई में फंस जाने के कारण डूब गये। हादसे मे दो युवक तो किसी तरह नहर से बाहर निकल आये परंतु एक युवक पानी में ही काफी देर तक फंसा रहा जिसके उसकी मौत हो गई।
घटना के संबंध में हासिल जानकारी के अनुसार घुमचिहाई निवासी पुष्पेंद्र यादव तनय गणेश यादव सुबह 10 बजे के करीब अपने दो दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए उतरा था। इस बीच तेज बहाव लपेटे में तीनों युवक आ गये और बह कर दूर निकल गये। पुष्पेंद्र के दोस्तों ने किसी तरह हाथ-पैर मार कर अपनी जान तो बचा ली पर पुष्पेंद्र तेज बहाव में बह गया।
घटना के लगभग दो घंटे बाद लोगों को खबर लगी। जब तक डूबे युवक को निकालने की कोशिश की जाती तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक मृतक का शव दोपहर 12 बजे तेज बहाव के बीच बड़ी मुश्किल से निकाला गया। पुलिस ने मृतक के शव का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।