Monday , July 8 2024
Breaking News

लोहे की छड़ से भरा ट्रक नदी के पुल से गिरा, 6 लोगों की मौत

accdient: बैतूल/ घोड़ाडोंगरी ब्लाक के चोपना थाना क्षेत्र अंतर्गत तवा नदी के पुल पर सोमवा रात लोहे की छड़ से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरा। हादसे के 12 घंटे बाद पुलिस और लोगों को जानकारी मिलने पर क्रेन की मदद से ड्रावर समेत लोगों के शव ट्रक के नीचे से क्षतविक्षत हालत में बाहर निकाले गए। इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलने पर शाहपुर एसडीएम अनिल सोनीघोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा भी मौके पर पहुंचे । चोपना पुलिस ने लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों में अधिकांश आदिवासी परिवार के युवा थेजो मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते आ रहे हैं। पूरे क्षेत्र में इस हादसे के बाद शोक की लहर छाई हुई है। सभी मृतकों के शव घोड़ाडोंगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती शाम सरिया से भरा ट्रक क्रमांकएमपी-48-एच-3159 चोपना के लिए रवाना हुआ था। यहां कुछ दुकानों में ट्रक से सरिया निकालकर वापस शाहपुर की ओर आ रहा था। रात करीब 7.45 बजे यह ट्रक रैलिंग विहीन तवा नदी की पुलिया की ढलान पर तेज गति से आने के कारण ड्रायवर संतुलन खो बैठा। पलक झपकते ही कई फीट नीचे तवा नदी में उछाल खाकर ट्रक नदी में जा गिरा। जानकारी सामने आई है कि जिस समय ट्रक नदी में गिरा तब सामने और पीछे की ओर से कोई वाहन नहीं आ रहा थाइसलिए किसी को दुर्घटना के बारे में जानकारी नहीं मिली। मंगलवार की सुबह जब आवाजाही शुरू हुई तब पुल के नीचे लोगों ने ट्रक के अलावा कुछ लोगों को फंसा देखा तो डायल-100 को जानकारी दी गई। डायल-100 ने चोपना थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी को सूचना देकर इस आशय के बारे में बताया।

किसी को नहीं मिला बचने का मौका

सुबह चोपना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक शिनाख्त के बाद तीन शव ट्रक में दबे हुए स्थिति में थेजिन्हें तुरंत निकाल लियालेकिन पूछताछ में जानकारी सामने आई कि ट्रक में ड्रायवर मनोहर पिता महेगिया साहू (38) निवासी मासोदमजदूर रिकेश पिता ब्रज कवड़े (25), बबलू पिता सोनू भलावी(24), दिलीप पिता गजरू उईके (26), संजू पिता जंगलु वटके (40) और मुन्ना पिता ब्रजलाल सलाम(26) मौजूद थे। इसके बाद पुलिस ने क्रेन बुलवाकर सरिया हटाई तब दोपहर तक ड्रायवर समेत दो अन्य मजदूरों के शव भी निकाले गए। बताया जा रहा है कि रात का अंधेरा होने के कारण मृतकों को बचने का भी मौका नहीं मिला।

About rishi pandit

Check Also

MP: 120 रुपए किलो हुआ टमाटर, मंडी में माल नहीं, आलू-प्याज और लहसुन भी महंगे

Madhya pradesh indore indore news mandi bhav today tomato potato aalu tamatar lahsun: digi desk/BHN/इंदौर/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *