Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Satna: संभागीय पर्यवेक्षक द्वारा राज्य मुख्य सेवा परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिये जिला सतना में संभागीय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त कृष्ण मोहन गौतम (सेवानिवृत्त आई.ए.एस) ने मंगलवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 में बनाये गये परीक्षा केन्द्र पहुंचकर आयोजित परीक्षा का निरीक्षण किया। पर्यवेक्षक श्री गौतम ने परीक्षा कक्ष में बैठे परीक्षार्थियों के परिचय पत्र से रेण्डम तौर पर मिलान किया लिए। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र में आयोग के निर्देशो के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था के साथ परीक्षा का संचालन कराये जाने एवं परीक्षार्थियों को शांतिपूर्ण माहौल प्रदान करने के लिये केन्द्र प्रभारी सुशील श्रीवास्तव के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की।

संभागीय पर्यवेक्षक श्री गौतम को निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी एवं अव्यवस्था नहीं मिली। उन्होनें परीक्षा को सुचारु रूप से संचालित कराये जाने के सम्बन्ध में परीक्षा दल में शामिल कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम हेमकरण धुर्वे, केन्द्र पर्यवेक्षक डॉ रावेन्द्र कुमार साहू, डॉ रावेन्द्र सिंह एवं लायजनिंग अधिकारी आशुतोष मिश्रा भी साथ रहे। मंगलवार को आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में 326 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 301 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

चाइल्ड लाइन पतेरी में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के निर्देशन में मंगलवार को चाइल्ड लाइन पतेरी में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंचम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ तिवारी ने बच्चों को नशा उन्मूलन और व्यसन पैदा करने वाली सामग्रियों पर निषेध के विषय में जानकारी दी। न्यायाधीश शिल्पा तिवारी ने बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवायें और उनका संरक्षण तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पाक्सो) विषय पर जानकारी दी। इस अवसर पर समरिटन सोशल सर्विस सोसायटी एवं चाइल्ड लाइन संचालक फादर जस्टिन फाइनेंस, चाइल्ड लाइन समन्वयक अलका सिंह, काउंसलर आभा विश्वास, मोतीलाल, सहित संस्थान की सिस्टर्स एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री पटेल 28 अप्रैल को नागौद आयेंगे

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल 28 अप्रैल को शहडोल से प्रस्थान कर सायं 4ः30 बजे नागौद पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत सायं 6 बजे नागौद से अमरपाटन के लिये प्रस्थान करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *