Friday , August 15 2025
Breaking News

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है

पटना 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा,"अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। एयर इंडिया के विमान हादसे की इस खबर से मैं अत्यंत मर्माहत हूं। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं।"

बता दें कि अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में गुरूवार को दोपहर एयर इंडिया का लंदन जा रहा विमान उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। हादसे में कई लोगों के हताहत होने की भी आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी। विमान के गिरते ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई दिया। अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में घायल को लाया जा रहा है। घटना के तुरंत बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं या हताहत हुए हैं।  

About rishi pandit

Check Also

दुर्गापुरा-मानसरोवर को जोड़ने वाली पुलिया तैयार, 25 अगस्त से शुरू होगा यातायात

जयपुर राजधानी जयपुर में दुर्गापुरा से मानसरोवर व बी टू बॉयपास जाने वाले यात्रियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *